वैभव के नामांकन के बाद अशोक गहलोत पत्नी सुनीता का नाम लेकर हुए भावुक, कहा- 40 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ...

अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जालोर-सिरोही सीट से नामांकन भरा है. वहीं इसके बाद एक जन सभा में अशोक गहलोत पत्नी सुनीता का नाम लेकर भावुक हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के नामांकन का 4 अप्रैल को आखिरी दिन था. नामांकन की आखिरी दिन जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं नामांकन की प्रक्रिया के बाद अशोक गहलोत ने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान जब वह अपना संबोधन दे रहे थे तो बेटे वैभव गहलोत के लिए समर्थन मांगते हुए वह भावुक हो गए.

अशोक गहलोत ने कहा, आज मेरी पत्नी सुनीत गहलोत मंच पर आई हैं. सुनीता गहलोत 40 साल की राजनीति में कभी चुनाव मंच पर नहीं गई लेकिन अपने बेटे वैभव गहलोत के लिए आई है. गहलोत ने कहा हम दोनों माता-पिता अपने बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही के लोगों को सुपुर्द कर रहे हैं. अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि उसे जीताकर भेजेंगे. 

Advertisement

जालोर पिछले 20 साल में पिछड़ा रहा है

जालोर स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह आपने मुझे प्यार दिया और तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. मुझे पूरी उम्मीद है कि वैभव को भी आपका प्यार और समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि जालोर क्षेत्र का हर एक जन वैभव गहलोत है. बूटा सिंह के बाद यह नौजवान आपकी सेवा में आया है और आप भरोसा कीजिए कि इसके दरवाजे आपके लिए चौबीसों घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के कारण जालोर पिछले 20 साल में पिछड़ा रहा है, लेकिन अब इसे पिछड़ा नहीं रहने देंगे. वे स्वयं, वैभव, सभी विधायक, कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता जालोर, सिरोही और सांचौर जिलों को विकसित बनाकर ही दम लेंगे.

Advertisement

डोटासरा ने वैभव को बताया अशोक गहलोत का विजन

इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैभव गहलोत का समर्थन करते हुए कहा कि पांच साल कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां और योजनाएं रही हैं, इसलिए जहां भी जाते हैं सराहना मिलती है. अशोक गहलोत जी विकास की दृष्टि रखते हैं, और वह विजन जालोर को लेकर वैभव में भी नजर आता है. डोटासरा ने कहा कि 10 साल से मोदी सरकार आमजन के लिए काम करने में विफल रही है. यहां भी 20 साल से भाजपा सांसद है और नतीजा जालोर की उपेक्षा के रूप में आपके सामने है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में नामांकन के आखिरी घंटे में कांग्रेस के अंदर हुआ बड़ा खेल, कोई समझा कोई समझ ही नहीं पाया!