Rajasthan News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) इस वक्त राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. वे लगातार लोगों के बीच जाकर उनसे मिल रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं. साथ ही विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर ले रहे हैं. रविवार को जयपुर दौरे के दौरान भी औवेसी ने ऐसा ही किया. पहले वे शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर कार्यकर्ताओं और लोगों से मिले, और फिर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.
'मोदी को हीरो मानते हैं कांग्रेस वोटर्स'
एआईएमआईएम चीफ औवेसी ने अपने भाषण के दौरान राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यकों और दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जुड़वा भाई बताया है. औवैसी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जुड़वा भाई हैं. जो राहुल गांधी और गहलोत का वोटर है, वह मोदी को हीरो मानता है.'
'ये अल्पसंख्यकों को सफाया कर रहे'
औवेसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, 'बीजेपी भारत की राजनीति से अल्पसंख्यक समाज के मुसलमानों को बिल्कुल ही उनका सफाया करना चाहती है. मैं जानता हूं इस बात से कि आए दिन चाहे राजस्थान हो, या दूसरे राज्य हों, वहां पर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं होती हैं. आप और हम जानते हैं कि चेहरे पर दाढ़ी और टोपी देखकर नफरत की जाती है. आपने ये भी देखा कि जब हमारी बेटियां और बहनें हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही थीं, तो उन्हें रोक दिया. आप ये भी देखा कि कानून बदल दिए जाते हैं मजहब के नाम पर. ये बात बिल्कुल सच है कि भारत में अगर सबसे कमजोर और गरीब है तो अल्पसंख्यक है. उनके साथ ये सरकार अन्याय कर रही है.'
ये भी पढ़ें:- जयपुर में बोले ओवैसी - '' गुर्जर जाटों की बात करने वालों को फायदा हुआ, लेकिन मुसलमानों को क़ब्रिस्तान का मंत्री बनाया गया ''