Rajasthan Cyber Fraud: राजस्थान में एयर फोर्स के विंग कमांडर के साथ करोड़ों की ठगी की गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाले एयर फोर्स के विंग कमांडर से शेयर मार्केट के नाम पर ठगी की है. जिसमें उससे निवेश के तरीके सीखाने और लाभ कमाने का झांसा देकर साईबर ठगों ने सूरतगढ एयरफोर्स के एक विंग कमांडर से करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए की ठगी कर ली. सूरतगढ एयरफोर्स में तेनात विंग कमांडर रोबिन को ठगी होने का तब पता चला जब वह अपने खाते से रुपए निकालने के लिए बैंक गया. पीड़ित विंग कमांडर की ओर से इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. साइबर थाने के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार मामले की जांच कर रहे है.
ऐप डाउनलोड करवा कर करोड़ों की फर्जीवाड़ा
पीड़ित ने बताया कि उसने व्हाट्सएप के एक ग्रुप में ट्रेडिंग टिप्स सीखने के लिए 10 जून को 55 SHOONYA GROWTH CLUB ग्रुप ज्वाइन किया. इसके बाद पीड़ित को 7 जुलाई को Shoona XHNI APPS डाउनलोड करवाया गया. इस पर एप में http//play.google. com/store/apps/detailsidcom.shoona xhni लिंक भेजा गया. पीड़ित ने इसे अपने मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड किया. इसके बाद पीड़ित ने इस ऐप पर 8 अगस्त तक एक करोड़ 11 लाख 82 हजार 500 रुपए अलग-अलग समय पर आरोपियों के बताए गए अकाउंट में RTGS से ट्रांसफर किए.
मेल आने के बाद पता चला फर्जीवाड़ा
इसके बाद पीड़ित को 13 अगस्त को noreply @soonya.com से ईमेल आया. इसमें बताया गया कि उनकी ओर से बहुत सारे फर्जी डिजिटल आइडेंटिटी पहचानी गई है, इनमें Shoona XHNI भी शामिल है. इसके बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद साईबर थाना मे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.
जांच अधिकारी रमेश ने बताया की विंग कमांडर द्वारा जिन खातों में रुपए डाले गए हैं उन खातों की बैंक से डिटेल लेकर खातों को सीज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस तकनिकी पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ा रही है. जांच अधिकारी ने लोगों से अपील की है की वे लालच में आकर साईबर ठगो के जाल में फसकर अपने मेहनत की गाढी कमाई लूटाने से बचे.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: रामदेवरा में एंट्री पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, 72 लाख का टेंडर हुआ नीलाम... किसी का डर नहीं