विज्ञापन

Viral Video: रामदेवरा में एंट्री पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, 72 लाख का टेंडर हुआ नीलाम... किसी का डर नहीं

रामदेवरा में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है. यह वसूली वैसे तो पार्किंग के नाम पर की जा रही है. जिसमें लोगों से 150 से100 रुपये लिये जाते हैं.

Viral Video: रामदेवरा में एंट्री पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली, 72 लाख का टेंडर हुआ नीलाम... किसी का डर नहीं
रामदेवरा में वसूली

Jaisalmer Ramdevra: जैसलमेर के रामदेवरा में भादवा मेले को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन इस मेले में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रामदेवरा में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है. यह वसूली वैसे तो पार्किंग के नाम पर की जा रही है. जिसमें लोगों से 150 से100 रुपये लिये जाते हैं. वहीं इस वसूली का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वसूली करने वाले युवकों का कहना है कि इस वसूली के लिए टेंडर निकाला गया था. जिसके बाद वसूली की जा रही है. वसूली करने वाले युवक का यह भी कहना है कि यह किसी तरह का अवैध नहीं है, हमें किसी का डर नहीं है.

युवक 100-100 रुपये की पर्ची काटकर वसूली कर रहे हैं. युवक ने बताया कि इसका टेंड्र मोती सिंह, रूप सिंह, रसल सिंह और ओम सिंह के नाम पर है.  अब इस मामले में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसके खिलाफ सवाल उठाए हैं.

श्रद्धालुओं से ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं- उम्मेदाराम बेनीवाल

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अवैध वसूली पर सवाल खड़ा करते हुए इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है. पिछले दो-तीन दिनों से पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े आस्था केंद्र रामदेवरा से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें श्रद्धालुओं से पार्किंग पर्ची दिखाकर एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. गाँव की सीमा पर श्रद्धालुओं से इस तरह का उलझाव और व्यवहार निंदनीय है.

रामदेवरा केवल इस क्षेत्र का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत की आस्था का केंद्र है. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे दूर-दराज़ राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं. इतने दूर अपनी आस्था लेकर आने वाले यात्रियों के साथ ऐसा सलूक बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है.

एसपी से बात कर कार्रवाई की अपील

हमारी परंपरा सेवा और मान-मनुहार की रही है, जिसका गौरवगान पूरे देश में होता है. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं. बल्कि इस पावन परंपरा को भी आहत करती हैं. इस मामले के संदर्भ में मैंने सक्षम स्तर के अधिकारियों व जैसलमेर पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया है कि ऐसे कृत्य करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों, लपकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करें.

वहीं सांसद के सवाल पर अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संज्ञान लिया है. और जैसलमेर प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. 

72.5 लाख का ठेका

बताया जा रहा है कि रामदेवरा में मेले के लिए पार्किंग का ठेका 25 जुलाई को नीलाम किया गया था. जिसे जयपाल सिंह/ दुर्ग सिंह एंड पार्टी ने कथित रूप से 72.50 लाख रुपये लिया था. यह ठेका 6 अगस्त से 3 सितंबर के लिए लिया गया है. अब इसके लिए पार्किंग चार्ज के रूप में बड़े वाहनों से 150 रुपये, छोटे बस से 120 रुपये, कार वालों से 100 रुपये और बाइक वालों से 20 रुपये की वसूली की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: जैसलमेर के मसूरिया में असमाजिक तत्वों ने स्मारक और मूर्ति को तोड़ा, पुलिस ने मामले में क्या बताया?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close