विज्ञापन

एयर इंड‍िया फ्लाइट में 3 घंटे हंगामा, जयपुर डायवर्ट होने पर पैसेंजर्स का फूटा गुस्‍सा

घने कोहरे की वजह से एयर इंड‍िया की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. इसकी वजह से यात्री नाराज हो गए.

एयर इंड‍िया फ्लाइट में 3 घंटे हंगामा, जयपुर डायवर्ट होने पर पैसेंजर्स का फूटा गुस्‍सा
एयर इंडिया के अंदर यात्रियों ने हंगामा किया. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)

अमृतसर की डायवर्ट हुई एक फ्लाइट में शनिवार सुबह करीब तीन घंटे तक हंगामा मचा रहा. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2728 ने सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी. फ्लाइट को 7 बजकर 35 मिनट पर अमृतसर पहुंचना था. लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा.

सुबह 8:50 बजे फ्लाइट जयपुर लैंड 

जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 8:50 बजे जयपुर लैंड हुई, और यात्रियों को उम्मीद थी कि मौसम साफ होते ही विमान अमृतसर रवाना कर दिया जाएगा. हालांकि, करीब एक घंटे तक इंतजार कराने के बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने फ्लाइट को वापस मुंबई भेजने की घोषणा की.

विमान में ही यात्रियों ने हंगाम शुरू कर दिया 

इसके बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यात्रियों ने विमान के अंदर ही विरोध शुरू कर दिया और एयरलाइन स्टाफ से बहस की. यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही और न ही उन्हें खाने-पीने की सुविधा दी गई. हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं.

दोपहर 12 बजे अमृतसर के लिए रवाना 

करीब तीन घंटे के इस पूरे ड्रामे के बाद आखिरकार फ्लाइट को दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर जयपुर से अमृतसर के लिए रवाना किया गया. फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर पहुंची.

दरअसल, उत्तर भारत में लगातार घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट या कैंसल करना पड़ रहा है. एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद सभी उड़ानें सामान्य कर दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें: सीकर में बदमाशों ने 2 घंटे में 5 जगहों पर की लूटपाट, लुटेरों की फुटेज CCTV में कैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close