Congress notice to 8 district presidents: प्रदेशभर में अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कई जिला अध्यक्षों के रवैए पर नाराजगी भी जाहिर की है. अब पार्टी इन 8 जिला अध्यक्षों को नोटिस देने की तैयारी में हैं. इसकी वजह बताते हुए डोटासरा ने कहा कि अब तक जिन जिलों में प्रदर्शन नहीं हुआ है, उन 8 जिला अध्यक्षों को नोटिस दिया जाएगा. कांग्रेस के स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अरावली को बचाने के लिए राजस्थान कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. मैं रोजाना रात को रिपोर्ट लेकर सोता हूं, लेकिन अभी तक आठ जिलों में प्रदर्शन नहीं हुआ है. इन जिलाध्यक्षों को नोटिस मिलेगा.
बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इसी दौरान, उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. डोटासरा बोले कि बीजेपी का एक मंत्री, विधायक या सरकार का एक ब्यूरोक्रेट भी ईमानदारी से काम नहीं कर रहा. OBC आयोग और इसकी रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार ने ओबीसी आयोग को संसाधन नहीं दिए. साल 2022 का आदेश था, सरकार में आते ही आयोग बनाना था. लेकिन इसमें देरी हुई.
कांग्रेस सरकार के मजबूत कानून खत्म हो रहे- डोटासरा
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी अधिकारों के रूप में मजबूत कानून लेकर आई, आज उनको कमजोर किया जा रहा है. राइट टू फूड, राइट टू एजुकेशन, राइट टू वर्क, राइट टू इनफॉर्मेशन को कमजोर किया जा रहा है. हमें महात्मा गांधी का नाम बदलने से ऐतराज नहीं है. क्योंकि ये लोग महात्मा गांधी को मानने वाले हैं ही नहीं, ये तो नाथूराम गोडसे को मानने वाले हैं."
उन्होंने कहा कि मूल रूप से इस कानून में जो बदलाव किया गया, वह यह है कि अब आपको काम मांगने का अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मर्जी होगी, कहां मदद देनी है, कहां काम देना है, फिर ही काम मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः अवैध खनन के खिलाफ कल से राजस्थान सरकार का अभियान, 20 जिलों में संवेदनशील हॉटस्पॉट पर रखी जाएगी नजर