अजमेर में 2 बसों में टक्कर, हादसे में करीब 15 यात्री घायल; लोगों का आरोप- ड्राइवर की लापरवाही से एक्सीडेंट

Road Accident: यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर बस को काफी रफ्तार से दौड़ा रहा था, जिसके चलते ब्रेक भी नहीं लगे. तभी आगे खड़ी दूसरी निजी बस में तेज़ी से जा टकराई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer bus accident: अजमेर के शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय के सामने सोमवार (8 दिसंबर) दोपहर करीब 12 बजे दो निजी बसों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस मामले में बस ड्राइवर पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मकराना से आ रही निजी बस के चालक पर यात्रियों ने आरोप लगाया कि वह बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. यात्रियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार से जा रही थी और फिर ब्रेक भी नहीं लगे. इसी के चलते आगे खड़ी दूसरी निजी बस में तेज़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अंदर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई.

कई यात्रियों के चेहरे पर आई चोट

टक्कर के बाद बस में सवार यात्री आगे वाली सीटों से टकरा गए, जिससे उनके चेहरे, नाक, मुंह और जबड़े पर चोटें आईं. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन मौके की स्थिति बेहद भयावह थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंदर बैठे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी तेज़ धक्का लगा, जिससे लोग घबरा गए और बस में चीख-चिल्लाहट का माहौल बन गया. 

स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की. घायलों को निजी वाहनों व एंबुलेंस के जरिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN Hospital) पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. चिकित्सा कर्मचारियों के अनुसार, अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार देकर निगरानी में रखा गया है. 

निजी बसों के खिलाफ एक्शन की मांग

इस दुर्घटना ने एक बार फिर निजी बस ड्राइवरों की लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिनकी लापरवाही के चलते कई यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निजी बसों की सख्त जांच और ड्राइवरों पर लगाम लगाने की मांग भी की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पुष्कर में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने 2 गर्भवती बहनों को रौंदा, एक की मौत