Car runs over two pregnant sisters: पुष्कर में खरेखड़ी रोड पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. नहर किनारे टहल रहीं 2 गर्भवती बहनों को तेज रफ्तार कार ने भीषण टक्कर मार दी. हादसे में प्रियंका (22) और ममता (24) पत्नी नारायण गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत पुष्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया. लेकिन अजमेर के JLN अस्पताल में इलाज के दौरान प्रियंका ने दम तोड़ दिया. बड़ी बहन ममता का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ड्राइवर और कार की तलाश में जुटी पुलिस
प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस अज्ञात कार व चालक की तलाश में जुटी हुई है.
तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुई गाड़ी
परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें संतोषी माता की ढाणी, लुहार कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश लोहार की पुत्रियां हैं और अपने पीहर आई हुई थीं. गर्भवती होने के चलते वे रोजाना सुबह नहर किनारे टहलने जाती थीं. रविवार को भी वे भोजन के बाद घूमने निकली थीं कि तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ेंः राजधानी में लेपर्ड का 'आतंक', फिर जयपुर के रिहायशी इलाके में तेंदुए का मूवमेंट; करीब 7 क्षेत्रों में खौफ