Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में मरी हुई मछलियों के ढेर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जमा पानी में मछलियां मर गईं. ये मछलियां अब सड़ रही हैं जिससे पूरे क्षेत्र में असहनीय बदबू फैल गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये बदबू इतनी तीव्र है कि घरों में रहना मुश्किल हो गया है. खासकर बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
प्रशासन की लापरवाही
ब्रह्मपुरी के निवासियों ने बताया कि बारिश के बाद सड़कों पर जमा पानी पहले ही परेशानी का सबब बना हुआ था. अब मरी मछलियों की दुर्गंध ने हालात और खराब कर दिए हैं. लोगों ने स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनीता चौरसिया को कई बार इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे. लोग निराश हैं कि एक तरफ तो स्मार्ट सिटी के दावे किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर में ये हाल है.
बीमारियों का बढ़ता खतरा
मरी मछलियों से फैलने वाली बदबू सिर्फ परेशानी ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी खतरनाक है. विशेषज्ञों के अनुसार इससे साल्मोनेला संक्रमण, लेप्टोस्पायरोसिस, त्वचा रोग और सांस संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा फूड प्वाइजनिंग का खतरा भी बना हुआ है. स्थानीय लोग डर रहे हैं कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो ये समस्या और गंभीर हो सकती है.
लोगों की प्रशासन से मांग
ब्रह्मपुरी के निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि मरी मछलियों को हटाकर सड़कों की सफाई की जाए ताकि बदबू और बीमारियों से छुटकारा मिल सके.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'दिसंबर तक इनके पास सैलरी देने के पैसे नहीं होंगे' डोटासरा ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना