Rajasthan News: अजमेर संभाग के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल कांड का मुद्दा इस समय पूरे राजस्थान में गरमाया हुआ है. अब तक इस केस में 4 नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, इस केस में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी भी पुलिस की गिरफ्त में है. सोमवार को हकीम कुरैशी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट से बाहर निकलते समय गुस्साए वकीलों ने हकीम कुरैशी को पीटा दिया.
वकीलों का फूटा गुस्सा
ब्यावर के रेप और ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय हकीम कुरैशी पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वकीलों ने हकीम कुरैशी पर थप्पड़, लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.
कुछ वकील टेबल और कुर्सियों पर चढ़कर भी मास्टर माइंड कुरैशी की पिटाई करते दिखे. इस पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी. हकीम कुरैशी को वकीलों से बचाने के चक्कर में कुछ पुलिसकर्मी भी लड़खड़ाकर गिर पड़े. भारी हंगामे के बीच पुलिस किसी तरह आरोपी को सुरक्षित ले जाने में सफल रही.
लड़कियों को करते थे टॉर्चर
ब्यावर रेप और ब्लैकमेल कांड की पीड़ित एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि गैंग के लड़के अपने जाल में फंसाने के लिए हर रोज नई-नई गाड़ियां लेकर आते थे. कभी कार, कभी बुलेट... अलग-अलग गाड़ियां होती थीं. जाल में फंसाने के बाद इस गैंग के लोग नाबालिग लड़कियों को बुरका पहनने के लिए टॉर्चर करते थे. मस्जिद में 5 नमाज अदा करने के लिए भी कहा.
पीड़िता के मामा के मुताबिक, आरोपी उसकी बच्ची को रोजा रखने, इस्लाम कबूल करने के लिए कहते. लड़के बच्चियों का शोषण कर रहे थे और मारपीट करके धमकाते भी थे. हमारी बच्ची के हाथ पर कट के निशान हैं. पुलिस की मानें तो यह पूरा कांड एक सुनियोजित गैंग का हिस्सा है, जो लड़कियों को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा था.
यह भी पढे़ं- 10 लाख में दलित लड़की... 20 लाख में ब्राह्मण, पीड़ित छात्रा ने बताई ब्यावर रेप और ब्लैकमेल कांड की पूरी कहानी