विज्ञापन

अजमेर में भाजपा नेता व पत्नी पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप, बिना भुगतान के करा ली रजिस्ट्री

आरोप है कि इस रजिस्ट्री के एवज में न तो कोई नकद भुगतान किया गया और न ही किसी प्रकार का चेक दिया गया. जबकि रजिस्ट्री दस्तावेजों में चेक के माध्यम से एक-एक लाख रुपये के भुगतान का उल्लेख किया गया है.

अजमेर में भाजपा नेता व पत्नी पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप, बिना भुगतान के करा ली रजिस्ट्री
अजमेर में भाजपा नेता व पत्नी पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप

Rajasthan News: अजमेर में एक भाजपा नेता और उनकी पत्नी के खिलाफ जमीन व मकान को अवैध और फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर हड़पने का गंभीर आरोप सामने आया है. लोहाखान स्थित कल्पवृक्ष मंदिर के पास रहने वाले नवीन भाटी ने इस बारे में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है. नवीन की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला सामने आने के बाद शहर में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

रजिस्ट्री दस्तावेज में चेक से भुगतान का जिक्र

नवीन भाटी ने पुलिस को बताया कि बक्शीजी की कोठी, पट्टी कटला निवासी भाजपा नेता संदीप पवार और उनकी पत्नी ने उनकी माता भंवरी देवी के मकान की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली. आरोप है कि इस रजिस्ट्री के एवज में न तो कोई नकद भुगतान किया गया और न ही किसी प्रकार का चेक दिया गया. जबकि रजिस्ट्री दस्तावेजों में चेक के माध्यम से एक-एक लाख रुपये के भुगतान का उल्लेख किया गया है, जो वास्तव में कभी किया ही नहीं गया.

संपत्ति हड़पने की अपनाया तरीका

नवीन भाटी का आरोप है कि संदीप पवार ने उनकी मां की संपत्ति को अवैध रूप से हड़पने की नीयत से यह पूरी प्रक्रिया अपनाई. नवीन की पत्नी नैना चौहान के अनुसार, इस पूरे मामले की जानकारी उन्हें तब मिली, जब संदीप पवार ने अजमेर नगर निगम में नवीन भाटी द्वारा बनाए गए मकान को अवैध बताते हुए शिकायत दर्ज कराई.

आरोप है कि संदीप पवार अपने राजनीतिक रसूख और प्रभावशाली नेताओं के माध्यम से मकान को अवैध घोषित कर तुड़वाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान परिवादी को यह पता चला कि उनकी माता के मकान की रजिस्ट्री पहले ही अवैध तरीके से कराई जा चुकी है. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दस्तावेजों की जांच के साथ मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

वसुंधरा राजे के बयान के समर्थन में उतरी कांग्रेस, महिला प्रदेशाध्यक्ष का बीजेपी सरकार पर तंज

Rajasthan: बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव पर भड़के गहलोत, सरकार के आदेश को बताया 'तुगलकी फरमान'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close