विज्ञापन

वसुंधरा राजे के बयान के समर्थन में उतरी कांग्रेस, महिला प्रदेशाध्यक्ष का बीजेपी सरकार पर तंज

राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा कि राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी हावी है. राजे का बयान उसी बात की पुष्टि करता है, जिसे कांग्रेस लंबे समय से उठाती आ रही है.

वसुंधरा राजे के बयान के समर्थन में उतरी कांग्रेस, महिला प्रदेशाध्यक्ष का बीजेपी सरकार पर तंज

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अफसरशाही को लेकर दिए बयान की काफी चर्चा है. इसे लेकर अब कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा कि राजे का बयान उसी बात की पुष्टि करता है, जिसे कांग्रेस लंबे समय से उठाती आ रही है. सारिका सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है. उन्होंने कहा, "पिछले दो वर्षों से स्थिति यह है कि न तो भाजपा के कार्यकर्ताओं की सुनी जा रही है और न ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों की. अफसरशाही के हावी होने के कारण सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है."

"बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही"

राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पीड़ा उनके बयान से साफ झलकती है. राजे ने खुले मंच से यह कहा कि यदि अधिकारी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाएंगे तो उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. यह बयान इस बात का प्रमाण है कि सरकार के भीतर ही जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है."

आम जनता ठगी हुई महसूस कर रही- सारिका सिंह

वसुंधरा राजे के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस हालत का सबसे ज्यादा असर युवाओं, महिलाओं और आम जनता पर पड़ा है. प्रदेश का हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और जनता का भरोसा सरकार से उठता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं में बदलाव पर भड़के गहलोत, सरकार के आदेश को बताया 'तुगलकी फरमान'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close