Rajasthan: किसान के बैंक खाते में अचानक आ गए 16 लाख रुपये, सरकारी योजना समझ किया खर्च; अब घर पहुंचे अधिकारी

सरकारी योजना का लाभ समझकर बिना जांच किए पैसे का उपयोग शुरू कर दिया. किसान ने यह राशि को अपने कर्जा चुकाने में इस्तेमाल कर ली. कुछ राशि घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई और खेती के लिए जरूरी सामान खरीदने में  खर्च कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किसान के बैंक खाते में अचानक आ गए 16 लाख रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर-Meta)

Rajasthan News: बैंक खाते से पैसे कट जाना सभी ने जरूर सुना होगा. खाते से बेवजह रुपये का कटना अक्सर लोगों के साथ होता भी है, लेकिन किसी के बैंक खाते में अपने आप अचानक से लाखों रुपये आ जाए, ऐसे मामले कम ही सामने आते हैं. अब राजस्थान के अजमेर से ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानकार हैरान रह जाएंगे. एक किसान के खाते में बैंक अधिकारी की गलती से 16 लाख रुपये आ गए, इसके बाद उसने अपने बैंक खाते से रुपये निकाल कर खर्च भी कर लिया है. 

कर्जा चुकाने में इस्तेमाल की रकम

जानकारी के मुताबिक, अजमेर के अराई थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारी की गलती से किसान के खाते में 16 लाख 10 हजार रुपए जमा हो गए. किसान ने इसे सरकारी योजना का लाभ समझकर बिना जांच किए पैसे का उपयोग शुरू कर दिया. किसान ने यह राशि को अपने कर्जा चुकाने में इस्तेमाल कर ली. कुछ राशि घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई और खेती के लिए जरूरी सामान खरीदने में  खर्च कर दी. अब बैंक अधिकारी किसान से रुपये की रिकवरी करने का प्रयास कर रहे हैं. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अराई थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारी द्वारा 31 दिसंबर 2024 को छोटा लाम्बा निवासी कान्हा पुत्र चंदा के खाते में 16 लाख रुपए गलती से जमा कर दिए. कुछ समय बाद बैंक अधिकारियों को गलती का पता चला और उन्होंने किसान से संपर्क किया और उसे बताया कि ये रकम गलती से उसके खाते में ट्रांसफर हुई थी और उसे वापस लौटानी होगी.

रुपये लौटाने के लिए मांगा समय

इस पर किसान कान्हा ने कहा कि उसने पैसे जरूरतों में खर्च कर दिए हैं. उसे यह नहीं पता था कि यह राशि गलती से आई है. हालांकि, किसान ने रुपये वापस लौटाने के लिए बैंक से समय मांगा है. बैंक अधिकारियों ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस पूछताछ में भी किसान ने रकम लौटाने की बात भी कही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ajmer URS 2025: अजमेर की व्यवस्था के मुरीद हुए पाकिस्तानी जायरीन, PM मोदी को कहा शुक्रिया; भारत-पाक क्रिकेट मैच की मांग