अजमेर: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बोली डिप्टी सीएम दिया कुमारी-वादे नहीं, धरातल पर उतरे काम

राजस्थान के अजमेर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी.

Rajasthan News:  राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर में एक बड़ा कार्यक्रम किया. उन्होंने मीडिया से बात की और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. अजमेर समेत पूरे राज्य में नई योजनाएं चल रही हैं जो लोगों की जिंदगी बेहतर बना रही हैं.

वादों को हकीकत में बदला

उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे वे सिर्फ कागज पर नहीं रहे. उन्हें जमीन पर उतारकर पूरा किया गया. युवाओं को रोजगार देने के लिए 90 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं और योजनाओं से उन्हें सीधा फायदा मिल रहा है. दिया कुमारी ने बताया कि सरकार का मकसद है कि सबसे गरीब व्यक्ति तक मदद पहुंचे. इसके लिए लगातार काम हो रहा है.

कांग्रेस पर सख्त हमला

पूर्व कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए दिया कुमारी ने कहा कि उस समय लोगों को सिर्फ झूठे वादों से ठगा गया. सड़कें खराब थीं और अपराध बहुत बढ़ गए थे. अब सरकार ने सड़कों को ठीक किया है और अपराधों में कमी आई है. पेपर लीक के मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. लेकिन अब सरकार ने इसे रोक दिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

Advertisement

जन जागरण और योजनाओं का प्रचार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिया कुमारी ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक जन जागृति रथ को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही सरकार की योजनाओं और सफलताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रगति रथ भी रवाना किए गए. कार्यक्रम में कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मान पत्र दिए गए. इससे लोगों में उत्साह दिखा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: किसानों से बंद कमरे में वार्ता की शर्त... खुले मंच पर पड़े किसान; बिना बातचीत वापस लौटे मंत्री केके विश्नोई

Advertisement