Rajasthan: अजमेर में मनाया गाय के बछड़े का जन्मदिन, सोफे-पलंग पर ठाठ से करता है आराम

Rajasthan: अजमेर में एक परिवार में गाय के बछड़े का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. एक साल का होने पर बछड़े गणेश के लिए खास लापसी केक तैयार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बछड़ा गणेश मालिक के साथ

Ajmer News: राजस्थान में कई बार कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जो दिल को छू जाती हैं. ऐसी ही एक घटना अजमेर की है जहां एक घर में गाय के बछड़े का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसके बाद पूरे इलाके में इस परिवार की चर्चा जोरों पर है. यह परिवार जिले के आशापुरा वैशाली नगर में रहता है.

बछड़े ने जन्मदिन पर काटा लापसी से बना केक

 परिवार के लोगों ने बताया कि बछड़ा गणेश कई सालों से परिवार के साथ रह रहा है. वह परिवार का हिस्सा बन गया है. गणेश कभी सोफे पर बैठता है तो कभी बिस्तर पर सोता है. एक साल का होने पर उसका जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके को खास बनाने के लिए परिवार और मोहल्ले के लोगों ने घर को गुब्बारों से सजाया और गणेश के लिए खास लापसी केक तैयार किया, जिसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाले गए. गणेश को नए कपड़े पहनाए गए और सभी ने मिलकर उसे केक खिलाया.

 बछड़े की मां को बीमार हालत में लाई थी घर

मकान मालिक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी पत्नी शकुंतला चौहान गणेश की मां गौरी को पुष्कर स्थित सिद्धेश्वर गौशाला से बीमार हालत में घर लेकर आई थीं. जहां गौरी का पशु चिकित्सकों की देखरेख में ख्याल रखा गया. और कुछ समय बाद उसने एक बछड़े गणेश को जन्म दिया. तब से गणेश उनके परिवार का हिस्सा बन गया.

Advertisement

गणेश मालिक के साथ सोफे पर बैठे हुए
Photo Credit: NDTV


Photo Credit: NDTV

 गायों की मौजूदगी से घर में नहीं आती नकारात्मकता

इस बारे में शकुंतला चौहान ने बताया कि उन्हें गाय पालने से बहुत खुशी मिलती है. उनका मानना ​​है कि हर घर में गायों के लिए एक कोना होना चाहिए. गायों की मौजूदगी से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती. वह बच्चों को भी गायों के प्रति प्रेम और देखभाल का महत्व बताती हैं. उनका मानना ​​है कि गाय की सेवा से जीवन सफल होता है.

Advertisement

स्थानीय पार्षद ने  हर घर में गाय पालने की अपील

स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बछड़े गणेश के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर परिवार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि हर घर में गाय पालने की परंपरा शुरू की जानी चाहिए और आवारा बैलों को भी चारा खिलाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी लाभदायक है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Police: राजस्‍थान के पुल‍िसकर्म‍ियों ने दी मेस बह‍िष्‍कार की चेतावनी, एक्‍शन में द‍िखे DGP

Topics mentioned in this article