विज्ञापन

Rajasthan Police: राजस्‍थान के पुल‍िसकर्म‍ियों ने दी मेस बह‍िष्‍कार की चेतावनी, एक्‍शन में द‍िखे DGP   

Rajasthan Police: राजस्‍थान के पुल‍िसकर्मियों ने वाट्सएप ग्रुपों पर मेस बह‍िष्‍कार करने के मैसेज भेजने शुरू कर द‍िए. इसके बाद पुल‍िस मुख्‍यालय ने तत्‍काल एक्‍शन ल‍िया.

Rajasthan Police: राजस्‍थान के पुल‍िसकर्म‍ियों ने दी मेस बह‍िष्‍कार की चेतावनी, एक्‍शन में द‍िखे DGP   
राजस्‍थान के डीजीपी यूआर साहू.

Rajasthan Police: राजस्‍थान के पुल‍िसकर्म‍ियों ने होली बह‍िष्‍कार के बाद अब सोमवार (17 मार्च) को मेस बह‍िष्‍कार की चेतावनी दी है. इसके बाद सभी पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िए गए क‍ि तुरंत पुलिस लाइन से संपर्क सभा बुलाकर जवानों की समझाइश करें. पुल‍िस महान‍िदेशक यूआर साहू ने एक आदेश जारी कर सभी ज‍िलों से इस संबंध में र‍िपोर्ट तलब की है. डीजीपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय को अधीनस्थों की समस्या और मांगों के बारे में पूरी जानकारी है.  इन पर गंभीरता से विचार भी किया जा रहा है. उनके हितों को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जायज मांगों का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. हालांकि, प्रक्रियाओं में निश्चित समय लगता है. विरोध प्रदर्शन से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. 

पुल‍िस के जवानों ने होली का भी क‍िया था बह‍िष्‍कार 

पुलिसकर्मियों के प्रमोशन, वेतन सुधार और अवकाश से जुड़े मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं. इन मांगों को लेकर पुल‍िस के जवानों ने शन‍िवार (15 मार्च) को पुल‍िस होली का भी बह‍िष्‍कार क‍िया था. कई जिलों में तो कमिश्नर-एसपी के निमंत्रण भेजने के बाद भी कई पुलिसकर्मी होली कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे, जिसके चलते सीनियर अधिकारियों ने ही आपस में एक दूसरे के साथ होली खेली. 

सरकार ने बुलाई बैठक

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की कई मांगें, जिनमें पदोन्नति, वेतन सुधार और अवकाश से जुड़े मुद्दे शामिल हैं, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों की सेवा संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग, वित्त विभाग, पुलिस महानिदेशक और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. 

अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, पुल‍िस मुख्‍यालय को इनपुट म‍िला है क‍ि कुछ र‍िटायर्ड पुल‍िसकर्म‍ी व‍िरोध करने के ल‍िए जवानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी जा रही है. समझाने के बाद भी कोई कर्मचारी अनुशासनहीनता करेगा तो व‍िभागीय कार्रवाई होगी. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी, डीसीपी, कमिश्नर, रेंज आईजी और आरएसी की सभी बटालियन के कमांडेंट और प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुख सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें.

अगर किसी जगह पर अनुशासनहीनता या अवांछनीय गतिविधि होती है तो तुरंत सूचित करें और आवश्यक कदम उठाएं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी जवानों के साथ मेस में बैठकर खाना खाएंगे. उनसे बातचीत कर समझाइश करेंगे. पुलिस मुख्यालय और अधिकारी जवानों ने धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान दिवस पर किसानों और युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, सीएम बोले- सरकार जनकल्याण को समर्पित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close