
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार इस साल राजस्थान दिवस (30 मार्च) को भव्य स्तर पर मनाने जा रही है. इस मौके पर प्रदेश में एक हफ्ते तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण से जुड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे. सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उत्सव के दौरान करीब 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.
रोजगार उत्सव का होगा आयोजन
सीएम शर्मा ने बताया कि इस खास मौके पर रोजगार उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. सरकार जल्द ही कौशल नीति और युवा नीति भी लेकर आएगी. इसके अलावा, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान भी शुरू किए जाएंगे.
महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लाड़ो प्रोत्साहन योजना, इंडक्शन कुकटॉप वितरण, कालीबाई भील स्कूटी योजना और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को सौगातें दी जाएंगी. निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ अलॉटमेंट, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण और विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाएगा.
राजस्थान दिवस को भारतीय परंपरा के अनुसार मनाने की घोषणा
भजनलाल ने कहा कि राजस्थान दिवस को भारतीय रीति-नीति से मनाया जाएगा. उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 30 मार्च, 1949 को दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिन को भव्य रूप से मनाने के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं.
यह भी पढे़ं- राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियां तेज, प्रदेशभर में आयोजन को लेकर CM ने अधिकारियों को दिये निर्देश