
Rajasthan Day Celebration: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के अवसर पर मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और सफलता से लागू करने को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि इस बार राजस्थान सरकार राजस्थान दिवस को लेकर विशेष तैयारियों में है और इसे भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (हिंदू नववर्ष) के पावन अवसर पर मनाए जाने वाले राजस्थान दिवस को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 17, 2025
इस अवसर पर उन्हें प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, व्यवस्था एवं सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक… pic.twitter.com/vd5ecHoU2j
युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने के लिए नई पहल की जाए.
प्रदेशभर में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
राजस्थान दिवस के तहत जयपुर समेत प्रदेशभर में कई स्थानों पर सांस्कृतिक आयोजन, प्रदर्शनी, लोकनृत्य, संगीत एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बैठक में पर्यटन, कला एवं संस्कृति, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- रामनवमी में दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, ऐसा होगा इस बार का भव्य आयोजन