विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

रामनवमी में दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, जाने कैसा होगा इस बार का आयोजन

Shri Ram Janmotsa: अयोध्या में रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रस्ट की तरफ से भी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

रामनवमी में दुल्हन की तरह सजाई जा रही अयोध्या नगरी, जाने कैसा होगा इस बार का आयोजन
श्री रामजन्मभूमि अयोध्या

Ayodhya Ramnavami 2025: रामनगरी अयोध्या भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की तैयारियों में रम चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संवत 2082 की राम नवमी (6 अप्रैल) के भव्य आयोजन की घोषणा कर दी है. इस अवसर पर भक्तों को दिव्य अनुष्ठानों के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा. बता दें कि राम नवमी सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि भक्तिभाव और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का पावन अवसर भी है. 

कैसा रहेगा अयोध्या में रामनवमी का आयोजन 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राम नवमी को विशेष अनुष्ठान होंगे. सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक श्रीरामलला का अभिषेक होगा जबकि 10:30 से 11:40 बजे तक पट बंद रहेगा. इसके आलावा 11:45 बजे तक श्रीरामलला का श्रृंगार होगा. इस दौरान मंदिर का पट खुला रहेगा.

इसके बाद श्रीरामलला को भोग अर्पित किया जाएगा, जिसके दौरान पट पुनः बंद रहेंगे. दोपहर 12:00 बजे श्रीराम जन्म के साथ भव्य आरती और सूर्य तिलक होगा, जब सूर्य की किरणें श्रीरामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी. जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं पहुंच सकते, वे टेलीविजन और ऑनलाइन माध्यमों से इस दिव्य क्षण का आनंद ले सकते हैं.

रामनवमी पर सजाई जा रही अयोध्या नगरी

अयोध्या को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी. रामनवमी पर अयोध्या में भव्य राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है. राम मंदिर परिसर में उत्सव की बृहद योजना बनाई गई है. 

अंगद टीला के परिसर में अतुल कृष्ण भारद्वाज राम कथा सुनाएंगे. राम जन्मभूमि परिसर में रामकथा का आयोजन दूसरी बार होने जा रहा है. राम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा. गर्भगृह में फूल बंगला झांकी सजेगी. इस दौरान काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें- AI Research: अब एआई बता देगा किसी की भी उम्र, जापान के वैज्ञानिकों ने मॉडल किया विकसित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close