विज्ञापन

किसान-महिलाओं-मजदूरों को मिलेंगे 1590 करोड़, राम मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल शर्मा का तोहफा

रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों और किसानों को कृषि आदान-अनुदान सहायता की राशि भी डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.

किसान-महिलाओं-मजदूरों को मिलेंगे 1590 करोड़, राम मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल शर्मा का तोहफा

Ayodhya ram temple inauguration anniversary: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेशभर में आज (22 जनवरी) कई कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात भी दी जाएगी. किसानों, महिलाओं और मजदूरों के खाते में कुल 1590 करोड़ रुपए आएंगे. यह राशि चेक वितरण और अन्य माध्यम से सीधे खाते में आएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण करेंगे. सीएम का कहना है कि सरकार का लक्ष्य पात्र परिवारों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है, ताकि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती मिल सके.

योजना के तहत किसानों कों 5वीं किस्त

इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पांचवीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे. इसके साथ ही 'ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट' के अंतर्गत 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ भी किया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे चेक

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों और किसानों को कृषि आदान-अनुदान सहायता की राशि भी डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः बिजली शुल्क में 100 फीसदी छूट, शादी के लिए उम्र फिक्स, CM भजनलाल ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close