Ajmer News: राजस्थान के अजमेर अलवर गेट थाना क्षेत्र में महिला के सुसाइड करने की एक घटना सामने आई है, जहां न्याय की गुहार लगा रही एक युवती ने सोमवार को आनासागर झील में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मुस्तैदी से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी जान बचा ली.
सीआरपीएफ जवान पर लाया रेप का आरोप
पीड़ित युवती ने सीआरपीएफ जीसी-1 पोस्ट ऑफिस में कार्यरत देवेंद्र शर्मा नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि दिसंबर माह में देवेंद्र शर्मा ने धोखे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे. इसके बाद, वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा. इस संबंध में पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
आरोपी के घरवालों ने घर में किया था बंद
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के दबाव में उसके परिवारवालों ने उसे घर में बंद कर दिया था, ताकि वह कोर्ट या पुलिस के पास अपनी बात न रख सके. किसी तरह युवती उनके चंगुल से छूटकर पुलिस थाने बयान देने पहुंची थी. लेकिन, बार-बार न्याय में हो रही देरी और कार्रवाई न होने से निराश होकर उसने यह कदम उठाया.
न्याय में देरी से टूटी युवती ने अनासागर में लगाई छलांग
अनासागर झील में सुसाइड करने पहुंची युवती को देखकर वहां गश्त कर रहे कांस्टेबल संदीप और उनकी टीम ने तुरंत स्थिति को भांपा. और बिना किसी देरी के झील में छलांग लगाकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गहनता से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पीड़िता ने अस्पताल में बताया कि आरोपी देवेंद्र शर्मा और अपने उन परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस अध्यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, कहा- सभी को एकजुट रहना चाहिए