
Mallikarjun kharge : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जरिए चलाए जा रहे ‘संविधान बचाओ' अभियान के तहत आज सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से बहुत सारे लोग कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन वहां हुई इस घटना में निर्दोष लोगों की जान चली गई.
देश के स्वाभिमान के लिए सभी को एकजुट रहना चाहिए.
श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने आतंकी हमले को लेकर कहा कि उस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, क्योंकि जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे तो हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. हम चाहते थे कि इस बैठक में प्रधानमंत्री अपने प्लान के बारे में बताएं और लोगों के सुझाव भी लें.
कठिन समय में हम सरकार के साथ हैं
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, हमने CWC मीटिंग भी बुलाई, जिसमें हमने तय किया था कि हम सभी सरकार के साथ हैं. हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि इस कठिन समय में हम सरकार द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम में उनके साथ हैं. इसमें बैठक सभी दलों के लोग आए लेकिन पीएम इस बैठक में नहीं आए. जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंची तो आप बिहार में प्रचार कर रहे थे.आप बिहार से आते, हमें अपनी योजनाएं बताते और बताते कि आपको हमसे किस तरह का सहयोग चाहिए,
कांग्रेस के लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और खून बहाया
इसके अलावा राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर उन्होंने कहा कि वे कश्मीर गए लेकिन प्रधानमंत्री ऐसी किसी मीटिंग में नहीं आए. हम उनसे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन ये याद रखिए, देश सबसे पहले है. आप आजादी की लड़ाई नहीं लड़ पाए. कांग्रेस के लोगों ने लड़ाई लड़ी और खून बहाया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan:'किरोड़ी बिजली चोरी का इल्ज़ाम लगाते हैं, CM चुप रहते हैं' डोटासरा बोले- हमने भाजपा के 11 मोरिए बुलाए हैं
यह वीडियो भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.