Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के गोविंदगढ़ से अजमेर आ रही एक प्राइवेट बस गुरुवार सुबह किशनपुरा पेट्रोल पंप के पास अचानक बेकाबू होकर पलट गई.हादसा इतना भयानक था कि बस सड़क किनारे पलटते हुए पूरी तरह डैमेज हो गई. जिससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में करीब 30 से 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.चश्मदीद दिलेर सिंह रावत ने बताया कि बस ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था. इसी दौरान बस कंट्रोल से बाहर हो गई और पलट गई. पलटते ही उसके सारे शीशे और खिड़कियां टूट गईं, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाकर पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की भी मदद ली गई. स्थानीय लोगों की मुस्तैदी की वजह से कई घायलों की जान बचाई जा सकी.
घायलों को पुष्कर और अजमेर रेफर, हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे की जानकारी मिलने पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया. घायलों को प्राइवेट गाड़ियों और 108 एंबुलेंस की मदद से पुष्कर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अजमेर के JLN अस्पताल रेफर किया गया. बस पलटने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रुका रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक बहाल किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Christmas 2025: राजस्थान का के इस गांव को कहते है 'छोटा जेरूसलम', 104 साल से हर धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं क्रिसमस