Rajasthan Mini Jerusalem: राजस्थान के बारां जिले में एक ऐसा गांव है जहां क्रिसमस (Chirstmas 2025) केवल एक धार्मिक त्यौहार नहीं, बल्कि एक सामुदायिक उत्सव है. जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर अटरू तहसील का पिपलोद गांव सांप्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल पेश करता है. यहां पिछले 104 सालों से प्रभु यीशु ( Jesus Christ) का जन्मदिन पूरी दुनिया से आए लोगों के साथ मनाया जा रहा है. इस गांव में ईसाइयों की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण इसे राजस्थान का 'मिनी यरूशलम' भी कहा जा सकता है.
121 साल पहले मिशनरियों ने बसाया था यह गांव
2 दिन का लगता है शानदार मेला
क्रिसमस के मौके पर पिपलोद में रौनक देखते ही बनती है. गांव में 5 दिनों तक विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. 25 और 26 दिसंबर को गांव में विशाल मेला भरता है, जिसमें न केवल ईसाई बल्कि सहरिया, बैरवा, गुर्जर, मीणा और खाती समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे इस गांव के मूल निवासी क्रिसमस पर अपने परिवार के पास पिपलोद जरूर पहुंचते हैं.
मिट्टी का लेप और रंग-बिरंगी रोशनी
गांव की बुजुर्ग महिला घीसी बाई और बुजुर्ग मिंटू बताते हैं कि यहां क्रिसमस बिल्कुल दिवाली की तरह मनाया जाता है. घरों की साफ-सफाई होती है, मिट्टी का लेप किया जाता है और हर घर को रोशनी से सजाया जाता है. हमारी बेटियां और मेहमान दूर-दूर से इस मेले का हिस्सा बनने आते हैं. गांव में शांति और भाईचारे का माहौल ऐसा है कि हर धर्म का व्यक्ति दूसरे के त्यौहार को अपना मानता है."
गांव का सामाजिक ढांचा
करीब 1200 वोटरों वाले इस गांव की आबादी का गणित काफी दिलचस्प है, यहां ईसाई समुदाय 60% (लगभग 200 परिवार),सहरिया के 25%, बैरवा के 10% और अन्य (गुर्जर, मीणा, खाती) शेष आबादी में रहते है.
Report: Arjun Arvind
यह भी पढ़ें: स्कूल में बच्चों को सांता क्लॉज बनने के दबाव पर होगा एक्शन, क्रिसमस डे पर शिक्षा विभाग का आदेश