Rajasthan: भारी बारिश में अजमेर के जेएलएन अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम कोलैप्स, मरीजों को बेड तक ले जाना हुआ मुश्किल

Ajmer Rain: अजमेर संभाग में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से शहर के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की स्वास्थ सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JLN Hospital, Ajmer

Ajmer News: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होने लगी है. जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में बदइंतजामी की पोल खोल दी. अस्पताल परिसर में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे थे कि यहां का पूरा ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल होता नजर आया.

मरीजों और परिजनों की बढ़ी परेशानियां

अस्पताल के  ENT (कान-नाक-गला) वार्ड को बारिश के पानी से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ. यहां जलभराव के कारण मरीज वार्ड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. हल्के-फुल्के बीमार मरीजों के परिजन भी उन्हें व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर एक  से दूसरे वार्ड ले जाने के लिए जूझते दिखे. हालात ये थे कि बारिश का पानी अस्पताल के गलियारों में घुसने के साथ-साथ कई जगहों पर वार्डों के अंदर तक पहुंच गया. जिससे मरीजों को उनके बेड तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया.

Advertisement

प्लास्टिक शीट से मशीनों को बचाने की हो रही है कोशिश

ENT वार्ड में रखी महंगी मशीनों को पानी से बचाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उन्हें प्लास्टिक शीट से ढकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी कुछ उपकरणों के खराब होने की आशंका बनी हुई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों को पानी निकालकर सफाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन भारी बारिश और पुराने ड्रेनेज सिस्टम के कारण यह समस्या बनी हुई है.

Advertisement

प्रशासन की लापरवाही हो रही है उजागर

अपने मरीज़ों को दिखाने आए परिजनों ने बताया कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन इस बार तो हालात पहले से भी ज्यादा बदतर हैं. अस्पताल जैसी जगह में इस तरह की अव्यवस्था न सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है. फ़िलहाल, ENT  वार्ड की सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं और अस्पताल प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की अदालतों में ठप हुआ कामकाज, आंदोलन पर उतरे न्यायपालिका के कर्मचारी

Topics mentioned in this article