Ajmer News: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होने लगी है. जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में बदइंतजामी की पोल खोल दी. अस्पताल परिसर में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे थे कि यहां का पूरा ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल होता नजर आया.
मरीजों और परिजनों की बढ़ी परेशानियां
अस्पताल के ENT (कान-नाक-गला) वार्ड को बारिश के पानी से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ. यहां जलभराव के कारण मरीज वार्ड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. हल्के-फुल्के बीमार मरीजों के परिजन भी उन्हें व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर एक से दूसरे वार्ड ले जाने के लिए जूझते दिखे. हालात ये थे कि बारिश का पानी अस्पताल के गलियारों में घुसने के साथ-साथ कई जगहों पर वार्डों के अंदर तक पहुंच गया. जिससे मरीजों को उनके बेड तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया.
प्लास्टिक शीट से मशीनों को बचाने की हो रही है कोशिश
ENT वार्ड में रखी महंगी मशीनों को पानी से बचाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उन्हें प्लास्टिक शीट से ढकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी कुछ उपकरणों के खराब होने की आशंका बनी हुई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों को पानी निकालकर सफाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन भारी बारिश और पुराने ड्रेनेज सिस्टम के कारण यह समस्या बनी हुई है.
प्रशासन की लापरवाही हो रही है उजागर
अपने मरीज़ों को दिखाने आए परिजनों ने बताया कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन इस बार तो हालात पहले से भी ज्यादा बदतर हैं. अस्पताल जैसी जगह में इस तरह की अव्यवस्था न सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है. फ़िलहाल, ENT वार्ड की सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं और अस्पताल प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की अदालतों में ठप हुआ कामकाज, आंदोलन पर उतरे न्यायपालिका के कर्मचारी