अजमेर: फर्जी प्लॉट बेचने वाला हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क

पुलिस रिकॉर्ड में भूमाफिया रमजान खान पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह कई महीनों से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फर्जी प्लॉट बेचने वाला हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया गिरफ्तार

Rajasthan News: अजमेर जिले में चल रहे भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रमजान खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रमजान खान वर्षों से जमीनों पर कब्जा, फर्जी दस्तावेजों से बिक्री और ठगी जैसे अपराधों में सक्रिय था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के साथ उसकी अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को भी कुर्क कर दिया.

फर्जी दस्तावेज से दोबारा बेच दी जमीन

जांच में पता चला कि रमजान खान ने वर्ष 2015 में एक भूखंड बेचने के बाद, उसी जमीन को 2023 में फिर से किसी अन्य व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया था. जब खरीदार को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में खुलासा हुआ कि रमजान खान लंबे समय से आम लोगों को जमीन के नाम पर ठगकर मोटी रकम वसूल रहा था और उस अवैध कमाई से आलीशान मकान बनवा रखा था.

रमजान खान पर पहले से दर्ज कई गंभीर मामले

पुलिस रिकॉर्ड में रमजान खान का नाम पुराने कई गंभीर मामलों में पहले से दर्ज हैं, जिनमें दंगा, मारपीट, आगजनी, सरकारी कार्य में बाधा, और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. गिरफ्तारी से पहले वह कई महीनों से फरार चल रहा था. थाना गेगल की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. अजमेर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले उसके दस्तावेज और राजस्व रिकॉर्ड की पूरी जांच करें, ताकि भूमाफियाओं के जाल में न फंसे.

यह भी पढे़ं- 

सागवान मूवी में लीड रोल में दिखेंगे उदयपुर के पुलिस अफसर हिमांशु सिंह राजावत, मेवाड़ में हुई शूटिंग

Rajasthan: पहले रमेश रुलानिया की हत्या, अब निशाने पर नियाज खान; गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने भेजा धमकी भरा मैसेज

Advertisement

Rajasthan: शराब की लत, महंगे शौक... पुलिस से बचने के लिए पहनते सलवार शूट और चुन्नी; युवक की हत्या में 3 बदमाश गिरफ्तार