विज्ञापन

Rajasthan: शराब की लत, महंगे शौक... पुलिस से बचने के लिए पहनते सलवार शूट और चुन्नी; युवक की हत्या में 3 बदमाश गिरफ्तार

तीनों आरोपियों के 007 शूटर, राइडर, अपराधी, रफ्तार गैंग जैसे सोशल मीडिया अकाउंट है. इस पर डराने धमकाने वाले वीडियो पोस्ट कर लोगों को डराते थे.

Rajasthan: शराब की लत, महंगे शौक... पुलिस से बचने के लिए पहनते सलवार शूट और चुन्नी; युवक की हत्या में 3 बदमाश गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस ने एक युवक की हत्या मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, 2 नाबालिग को डिटेन किया गया है. युवक की चाकू मारकर हत्या के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर घूमते थे. आरोपियों ने राइडर, रफ्तार, शूटर, अपराधी जैसी गैंग के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उस पर डराने वाले वीडियो पोस्ट करते थे. तीनो आरोपियों के खिलाफ डूंगरपुर कर उदयपुर के थानों में 4 मुकदमे दर्ज हैं.

21 अक्टूबर की शाम को हुई हत्या

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर को शाम के समय वारदात हुई थी. इसमें कृष्णलाल रोत निवासी हिराता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उसका बेटा राजेंद्र रोत अहमदाबाद में जोमोटो में काम करता है. दिवाली का त्योहार मनाने के लिए वह अपने चचेरे भाई कौशिक रोत के साथ खेरवाड़ा मोतली मोड़ पर उतरे थे. घर जाने के लिए देर शाम तक गाड़ी नहीं मिलने से वह पैदल पैदल ही अपनी बुआ के घर देवल फेरा फला जाने लगे.

इसी दौरान बस स्टैंड से कुछ दूर देवल स्कूल के पास 3 बाइक पर 7 बदमाश आए. बदमाशों ने राजेंद्र और कौशिक पर हमला कर दिया. बदमाशों ने राजेंद्र पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले. जिस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश पुत्र मुकेश कलासुआ निवासी बंजारिया थाना खेरवाड़ा, पीयूष पुत्र चुन्नीलाल डामोर, प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमा पुत्र बाबूलाल डामोर निवासी खांडी ओबरी थाना खेरवाड़ा को डिटेन कर लिया.

शराब पार्टी और शौक पूरा करने के लिए करते लूट

पूछताछ में आरोपियों ने मौज शौक, शराब पार्टी, पावर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लूटपाट करने चाकू से हमले की वारदात कबूल कर ली. वारदात के बाद से आरोपी पुलिस से बचने के लिए लड़कियों के कपड़े सलवार सूट और चुन्नी पहनकर घूम रहे थे, लेकिन तीनों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल, लट्ठ और चाकू को बरामद कर लिया है. 

तीनों आरोपियों के 007 शूटर, राइडर, अपराधी, रफ्तार गैंग जैसे सोशल मीडिया अकाउंट है. इस पर डराने धमकाने वाले वीडियो पोस्ट कर लोगों को डराते थे. गैंग के लोगों के साथ मिलकर रास्ते जाते लोगों को रोककर उनसे डरा धमका कर लूटपाट की वारदातो को अंजाम देते थे. आरोपी दिनेश कलासुआ, पीयूष डामोर ओर प्रेम प्रकाश उर्फ प्रेमा डामोर के खिलाफ उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाने में 1 और डूंगरपुर के सदर थाने में 2 केस दर्ज हैं. जबकि आरोपी प्रेमप्रकाश उर्फ प्रेमा के खिलाफ उदयपुर के बागपुरा थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है.

यह भी पढे़ं- 

उदयपुर में दूषित पानी से मासूमों की मौत, 4 बच्चों की मौत के बाद भी प्रशासन मौन! फैक्ट्रियों को लेकर ग्रामीणों का फुटा गुस्सा

Rajasthan: पहले रमेश रुलानिया की हत्या, अब निशाने पर नियाज खान; गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने भेजा धमकी भरा मैसेज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close