Rajasthan News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून अब जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में दो किशोर तालाब में गए और फिल्मी गानों पर रिल बनाने लगे. इस हादसे में एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया.
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय गोरू पठान अपने दोस्त के साथ बारिश के दौरान गांव के पास स्थित तालाब पर गया था. दोनों बच्चे मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी गोरू का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरा. उसका साथी भी उसे बचाने की कोशिश में तालाब में कूदा, लेकिन वह किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया, जबकि गोरू पानी में डूब गया.
कई घंटे की तलाशी के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
घटना की सूचना मिलते ही मसूदा थाना अधिकारी गणपत राम मौके पर पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया. टीम ने वोट के जरिए तलाशी अभियान शुरू किया. कई घंटे बीतने के बावजूद डूबे हुए बालक का कोई सुराग नहीं लग पाया था, जिससे गांव में भारी तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है.
यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया की अंधी दौड़ में बच्चे किस हद तक जोखिम उठा रहे हैं. बारिश के बीच बहते पानी में रील बनाना एक जानलेवा कदम साबित हुआ.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 5000 गांव होंगे 'गरीब मुक्त', 300 करोड़ का प्रावधान... BPL परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये