Ajmer: मकान की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड की गाड़ी न होने से सीवरेज वाहन से बुझाई आग, टला बड़ा हादसा

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ के सांवतसर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
fire in Ajmer

Ajmer Fire News: राजस्थान में अजमेर जिले किशनगढ़ के सांवतसर इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. केशव स्वीट्स नामक दुकान के ऊपर बने मकान की तीसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई.आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर मिठाई के डिब्बों का काफी स्टॉक रखा हुआ था, जो इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया.

दो गैस सिलेंडरों को मिठाई की दुकान से निकाला बाहर

हालांकि, एक बड़ी राहत की बात यह रही कि आग फैलने से पहले ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने वहां रखे दो  गैस सिलेंडरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया. अगर ये सिलेंडर आग की चपेट में आते, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने  सकता था.

Advertisement

 सीवरेज वाहन की मदद से आग पर पाया काबू

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया.आग बुझाने के लिए किशनगढ़ में दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि एक गाड़ी गंगानगर में और दूसरी सर्विस सेंटर में थी.ऐसे में अजमेर और एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके अलावा, फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी और नगर परिषद के सीवरेज वाहन की मदद से भी आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

जल्द मिलेगी नई दमकल

दमकल गाड़ी उपलब्धता को लेकर अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से दमकल वाहन खरीदने के लिए पहले ही भुगतान किया जा चुका है. उम्मीद है कि किशनगढ़ को जल्द ही एक नई दमकल गाड़ी मिल जाएगी.

Advertisement

घटना की जांच के दिए आदेश

फायरकर्मियों के मुाबिक इस आग की घटना में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके.घटनास्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ ग्रामीण उमेश गौतम और गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. पुलिस ने मौके पर जमा हुई भीड़ को नियंत्रित किया और राहत कार्यों में सहायता की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पानी की आस में ऊंटनी के बच्चे की टांके में फंसकर मौत, रात भर शव के पास आंसू बहाती रही मां

Topics mentioned in this article