
Ajmer Fire News: राजस्थान में अजमेर जिले किशनगढ़ के सांवतसर इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. केशव स्वीट्स नामक दुकान के ऊपर बने मकान की तीसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई.आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर मिठाई के डिब्बों का काफी स्टॉक रखा हुआ था, जो इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया.
दो गैस सिलेंडरों को मिठाई की दुकान से निकाला बाहर
हालांकि, एक बड़ी राहत की बात यह रही कि आग फैलने से पहले ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने वहां रखे दो गैस सिलेंडरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया. अगर ये सिलेंडर आग की चपेट में आते, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने सकता था.
सीवरेज वाहन की मदद से आग पर पाया काबू
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया.आग बुझाने के लिए किशनगढ़ में दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि एक गाड़ी गंगानगर में और दूसरी सर्विस सेंटर में थी.ऐसे में अजमेर और एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके अलावा, फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी और नगर परिषद के सीवरेज वाहन की मदद से भी आग पर काबू पाया गया.
जल्द मिलेगी नई दमकल
दमकल गाड़ी उपलब्धता को लेकर अधिकारी राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से दमकल वाहन खरीदने के लिए पहले ही भुगतान किया जा चुका है. उम्मीद है कि किशनगढ़ को जल्द ही एक नई दमकल गाड़ी मिल जाएगी.
घटना की जांच के दिए आदेश
फायरकर्मियों के मुाबिक इस आग की घटना में किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके.घटनास्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ ग्रामीण उमेश गौतम और गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. पुलिस ने मौके पर जमा हुई भीड़ को नियंत्रित किया और राहत कार्यों में सहायता की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पानी की आस में ऊंटनी के बच्चे की टांके में फंसकर मौत, रात भर शव के पास आंसू बहाती रही मां
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.