अजमेर में विवाहिता के साथ रेप, अश्लील फोटो-VIDEO के जरिए ब्लैकमेलिंग; धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव

पीड़िता का आरोप है कि साजिद नामक व्यक्ति ने उसे बीमारी ठीक करने के बहाने मस्जिद में बुलाया. वहां उसने विवाहिता को नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर में विवाहिता के साथ रेप

Ajmer News: राजस्थान के ब्यावर जिले में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करके धर्मपरिवर्तन मामला अभी शांत नहीं हुआ था. इससे पहले अजमेर की एक मस्जिद से लव जिहाद का मामला सामने आ गया है. आरोप है कि मस्जिद में एक व्यक्ति ने बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया. बाद नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.  इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. घटना सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

बीमारी ठीक करने के बहाने मस्जिद बुलाया

पुलिस के मुताबिक, किशनगढ़ के कुचील क्षेत्र में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि साजिद नामक व्यक्ति ने उसे बीमारी ठीक करने के बहाने मस्जिद में बुलाया और बाद में अपनी बुआ के फार्महाउस पर ले गया. वहां उसने विवाहिता को नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

पीड़िता का कहना है कि आरोपी साजिद ने न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके अलावा, उसने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला. आरोपी ने विवाहिता के हाथ पर जबरन अपना नाम गुदवा दिया, जिससे वह मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित हो गई. 

Advertisement

लव जिहाद की घटना से इलाके में तनाव

घटना के बाद समाज के लोगों के साथ पीड़िता मदनगंज थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. घटना के सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. 

Advertisement

मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के इस प्रकरण ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि दोषी को कड़ी सजा मिल सके.

यह भी पढे़ं- हिसार की 4 बच्चियों को जयपुर घूमने का चढ़ा खुमार, हॉस्टल से 24 KM पैदल चल पहुंची स्टेशन; डर से बनाई मनगढ़ंत कहानी