
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ जयपुर में दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी उसे खाटूश्याम घुमाने के बहाने जयपुर बुलाया और फिर एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया. आरोपी युवक के साथ नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. अब परिवार और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
6 महीने पहले हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, अजमेर के नसीराबाद की नाबालिग लड़की की जयपुर में रह रहे एक युवक से करीब 6 महीने पहले दोस्ती हुई थी. दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती मुलाकात तक आ पहुंची और बीते 24 अगस्त को खाटूश्याम जाने की बात कहकर युवक ने नाबालिग लड़की को जयपुर बुलाया.
ट्रेन से जयपुर आई लड़की
पुलिस को दी रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया कि वह नसीराबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर 24 अगस्त की शाम को 7 बजे जयपुर के लिए निकली. रात में करीब 10 बजे वह ट्रेन से जयपुर पहुंची तो युवक स्टेशन के बाहर बाइक लेकर खड़ा इंतजार कर रहा था. लड़की के जयपुर पहुंचने पर आरोपी ने उससे खाटूश्याम चलने के लिए कहा तो लड़की ने रात में जाने से इनकार दिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग लड़की को धमकाकर जबरदस्ती उसे बाइक से खाटूश्याम लेकर गया. अगले दिन (25 अगस्त) सुबह करीब 11 बजे आरोपी युवक लड़की के साथ खाटूश्याम से वापस जयपुर लौटा. इसके बाद लड़की ने नसीराबाद अपने घर जाने की बात कही तो युवक ने उससे कहा कि थक गए हैं, थोड़ा आराम कर लो.
जयपुर के होटल में किया रेप
फिर वह नाबालिग लड़की को जयपुर के एक होटल में ले गया और वहां पर कमरे में जबरन दुष्कर्म किया. घटना के बाद सूचना पर नाबालिग लड़की के घरवाले जयपुर पहुंचे और लड़की को नसीराबाद लेकर गए. पीड़िता ने नसीराबाद में पुलिस को शिकायत दी तो मामला जयपुर होने के कारण जयपुर सदर थाने को भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: VDO कर रहा था जमीन का खेल... रिश्वत की डील, 6000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार