
ACB Action: राजस्थान में इन दिनों ग्राम विकास अधिकारी का कारनामा सामने आ रहा है. हालांकि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ग्राम विकास अधिकारी पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला राजस्थान के बूंदी जिले से आया है जहां एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि VDO कथित रूप से जमीन के पट्टे का खेल कर रहा था. इसके लिए वह रिश्वत की मांग कर रहा था.
एसीबी की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को 6000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह परिवादी से जारीशुदा पट्टे के रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था.
पिताजी के नाम जमीन
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB चौकी बून्दी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी कन्हैया लाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवां जिला बूंदी द्वारा परिवादी से उसके पिताजी के नाम जारीशुदा पट्टे का रजिस्ट्रेशन करवाने की एवज में 6,000 हजार रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था.
वहीं शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसीबी VDO कन्हैया लाल के खिलाफ शिकायत का सत्यापन करवाया. जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई करते हुए परिवाद से 6000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी द्वारा परिवादी से प्राप्त की गई रिश्वत राशि आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से बरामद की गई.
अब इस मामले में ACB की टीम आगे की जांच करेगी. जिसमें बड़े खुलासे होने की आशंका भी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एसआई भर्ती 2025 में 2021 के अभ्यर्थियों को मिलेगी आयु सीमा में छूट