VIDEO: अजमेर के पुष्कर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी, युवक ने धमकी देकर कहा- बंदर बना दूंगा

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वहां से कार को हटाने और नियमों का पालन करने के लिए कहा तो युवक पुलिसवालों से भिड़ गए. लाल जैकेट पहने युवक ट्रैफिकपुलिसकर्मी से कह रहा है, कईयों की ड्यूटी फ्री करवा दी मैंने.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर के पुष्कर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी

Rajasthan News: अजमेर जिले के पुष्कर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ युवक की बदसलूकी की घटना को वहां पर मौजूद किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि बंदर बना दूंगा. बाद काफी बीच-बचाव के बाद युवक वहां से गया. 

पत्रकार कॉलोनी के पास की घटना

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिकपुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की घटना पुष्कर मेले के दौरान पत्रकार कॉलोनी के पास मंगलवार शाम की है. बताया जा रहा है कि युवकों ने नो एंट्री जोन में अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिसके कारण वहां पर ट्रैफिक बाधित हो गया. 

'कईयों की ड्यूटी फ्री करवा दी'

जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वहां से कार को हटाने और नियमों का पालन करने के लिए कहा तो युवक पुलिसवालों से भिड़ गए. इस दौरान एक युवक ट्रैफिक के हेड कॉन्स्टेबल के साथ बहसबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लाल जैकेट पहने युवक ट्रैफिकपुलिसकर्मी से कह रहा है, कईयों की ड्यूटी फ्री करवा दी मैंने, यहीं कह रहा है. इस पर हेड कॉन्स्टेबल कहता है, "हां करवा देना".

Advertisement

युवकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग

जिसके जवाब में युवक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहता है, "धीरे बात कर, धीरे... बंदर बना दूंगा." इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हुए नजर आए. बीच में एक पुलिसकर्मी कह रहा है, इन तीनों को राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए अंदर करो. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना में शामिल युवकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति वर्दीधारी जवान से बदसलूकी करने की हिम्मत न करे.

यह भी पढ़ें-

किशनगढ़ थाने में 25 दिनों से खाली है पड़ी SHO की कुर्सी, संवेदनशील इलाके में ASI पर सारी जिम्मेदारी

Advertisement

राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी, आरोपी को दबोचा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार