विज्ञापन

राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी, आरोपी को दबोचा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार

Rajasthan News: डीडवाना के जसवंतगढ़ थाने की पुलिस टीम को हरियाणा राज्य में दबिश देना भारी पड़ गया है. टीम के थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर नौकरी जाने की तलवार लटक गई है.

राजस्थान के पुलिसकर्मियों को हरियाणा जाना पड़ा भारी, आरोपी को दबोचा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार
जसवंतगढ़ थाना
NDTV

Deedwana police News: राजस्थान के डीडवाना के जसवंतगढ़ थाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.थाने के पुलिसकर्मियों की नौकरी पर एक पुलिस कार्रवाई करने के कारण नौकरी पर तलवार लटक गई है. जिनमें थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिनमें हैड कांस्टेबल महेश, महिला कांस्टेबल सुभिता और कांस्टेबल बबलेश शामिल हैं.

आरोपी पकड़ा लेकिन खुद की नौकरी पर लटकी तलवार

मामला जसवंतगढ़ थाने का है जहां पुलिस कुछ समय पहले  एससी एसटी वर्ग की एक महिला से बलात्कार के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हरियाणा गई थी. आरोप है कि पुलिस टीम ने बिना वारंट के यह कार्रवाई की. उन्होंने हरियाणा जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर पुलिस कार्रवाई की  इस को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह

थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह
Photo Credit: NDTV

क्या पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में  एससी एसटी वर्ग की एक महिला के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ था. मामले में नामजद आरोपी के हरियाणा में छिपे होने की बात कही गई थी. जिसके बाद जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने हरियाणा जाकर बिना वारंट के आरोपी को हरियाणा में गिरफ्तार करने की कार्रवाई की, जिस पर उनकी  ने शिकायत की.

जांच के बाद निलंबित पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने एसपी को जांच के निर्देश दिए. एसपी ने जांच के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

राजनीतिक दबाव का हो सकता है नतीजा

सूत्रों के अनुसार, इस निलंबन को राजनीतिक दबाव का नतीजा भी माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी पक्ष के प्रभावशाली लोगों ने गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी. वहीं, स्थानीय स्तर पर कई लोग इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं कि एक तरफ पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया तक पहुंचाया, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल, विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट आने तक चारों अधिकारी निलंबित रहेंगे.


यह भी पढ़ें: WTM 2025: लंदन में राजस्थान की दिखी शाही विरासत, दिया कुमारी बोलीं – यह गर्व का क्षण है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close