अजमेर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

Rajasthan News: रेखा का 18 वर्षीय बेटा योगेश 13 मार्च को जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटा-मां (फाइल फोटो)

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर से रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेटे की मौत की खबर सुनते ही 40 वर्षीय मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, महिला के हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट आई है. फिलहाल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दोपहर एक बजे की है घटना

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है, जब लुहार बस्ती सराधना निवासी रेखा (40) पत्नी राकेश ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि रेखा का 18 वर्षीय बेटा योगेश 13 मार्च को जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई. उधर जैसे ही बेटे के मौत की खबर मां रेखा को मिली, वह तुरंत ही गहरे सदमे में चली गई और खुद को संभाल नहीं पाई.

Advertisement

आईसीयू चल रहा महिला का इलाज

बदहवास हालत में रेखा ने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी. परिजन और अस्पताल स्टाफ मौके पर इकट्ठा हो गए. गंभीर रूप से घायल रेखा को आईसीयू में भर्ती कराया गया. रेखा के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की पानी में डुबोकर हत्या, बड़ी बहन बोली- घर में 2 लोग आए थे

Rajasthan: जालोर में 21 साल की युवती ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Topics mentioned in this article