Rajasthan: इलाज के नाम पर बीजेपी नेता से 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी, हैदराबाद रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज

Ajmer News: पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टरों ने साजिश के तहत उनसे कुल 18 लाख 95 हजार रुपए की राशि हड़प ली और उनके जीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP leader cheated in Ajmer: राजस्थान में बीजेपी नेता के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में हैदराबाद रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों पर केस दर्ज हुआ है. अजमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत से इलाज के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी हुई है. पीड़ित ने हैदराबाद स्थित एक रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों और उनकी टीम के खिलाफ अलवर गेट थाने में आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जान को खतरे में डालने का केस कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक, "हैदराबाद की रिसर्च संस्था के सीईओ डॉक्टर और उनकी टीम ने विदेशी चिकित्सा पद्धति से इलाज का भरोसा दिलाया था. इसके बाद पीड़ित को झांसे में लिया और उससे मोटी रकम ऐंठ ली."

इलाज की गारंटी दी, लेकिन खतरे में पड़ी जान

पीड़ित ने आरोप लगाया कि रवि तेज और अन्य डॉक्टरों ने हैदराबाद में आयोजित कांफ्रेंस में इलाज की पूरी गारंटी ली थी. विश्वास में लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां जहां डॉक्टर साइमन, डॉक्टर माइक जान और अन्य चिकित्सकों ने गलत इलाज करते हुए वैधानिक नियमों की अनदेखी की. पीड़ित का आरोप है कि टीम ने एक संगठित आपराधिक षड्यंत्र के तहत इलाज के नाम पर उनसे कुल 18 लाख 95 हजार रुपए की राशि हड़प ली और उनके जीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया.

आरोपी डॉक्टर को बयान के लिए किया तलब 

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ. रवि तेज, डॉ. आलम, डॉ. माइक जान, डॉ. साइमन और अस्पताल के अन्य चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए तलब किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और चिकित्सा रिकॉर्ड, भुगतान विवरण और इलाज संबंधित सभी दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल का आरोप- कांग्रेस ने मेरी पीठ में खंजर खोंपा, डोटासरा पर भी बोला हमला

Topics mentioned in this article