Ajmer: अजमेर में नगर निगम ने 2 होटलों पर जड़ दिए ताले, प्रशासन के एक्शन से शहर में मचा हड़कंप!

नगर निगम के मुताबिक, "ये दोनों होटल बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत चार मंजिला बनाए गए थे. यहां साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन हुआ था."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagar Nigam's Action: अजमेर नगर निगम ने सुबह कार्रवाई करते हुए 2 अवैध होटल सीज कर दिए. दरगाह क्षेत्र के लाखन कोटड़ी स्थित शईदा और मुस्लिम मोची मोहल्ले स्थित शफी मोहम्मद के अवैध होटलों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात था. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों होटलों को सील किया गया. हालांकि इस दौरान प्रशासन को स्थानीय लोगों का विरोध भी सहना पड़ा. नगर निगम अधिकारी धर्मेंद्र आनंद के नेतृत्व में टीम ने यह एक्शन लिया. 

लंबे समय से मिल रही थी अवैध इमारतों की शिकायत

नगर निगम के मुताबिक, "ये दोनों होटल बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत चार मंजिला बनाए गए थे. यहां साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन हुआ था. प्रशासन को लंबे समय से इन अवैध इमारतों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया." 

Advertisement

नगर निगम के अधिकारियों ने दी चेतावनी

नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने होटल, गेस्ट हाउस और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को चेतावनी दी कि वे बायलॉज का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

शहर की संकरी गलियों में बढ़ता जा रहा है अवैध इमारत का खतरा 

इस मामले में स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि अवैध निर्माण से इलाके में सुरक्षा संबंधी खतरा बढ़ रहा था. जबकि कुछ ने इसे व्यापारियों के लिए कठिनाई पैदा करने वाला कदम बताया.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जिस बाघ ने नए साल के मौके पर दौसा में मचाया था आतंक, 26 दिन तक कैद में रहने के बाद मिली आजादी

Topics mentioned in this article