Ajmer News: अजमेर अग्निकांड के बाद जागा नगर निगम, 490 निर्माणों को भेजा नोटिस

Rajasthan News: अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में हुए दुखद हादसे के बाद नगर निगम हरकत में आया है और 490 अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर के नाज़ होटल में आग लगने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई

Ajmer News: राजस्थान में अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में बीते दिन हुए दर्दनाक अग्निकांड के बाद नगर निगम हरकत में आया है. हादसे के बाद नींद से जागे निगम प्रशासन ने शहर में अब तक 490 अवैध निर्माणों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किया है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इन चिह्नित अवैध निर्माणों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

कम चौड़ाई में बने है 30 से अधिक बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस 

अग्निकांड के बाद नगर निगम की टीम ने दरगाह क्षेत्र से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई गंभीर खामियां मिलीं. इलाके की संकरी गलियां, जिनकी चौड़ाई केवल 3 से 4 फीट है, में 30 से अधिक बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस संचालित हो रहे हैं. इन इमारतों की ऊंचाई 3 से 4 मंजिल तक है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं.

Advertisement

-----------------------------------

ये भी पढ़ें-:

-------------------------------

मिलीभगत से अवैध निर्माण फल-फूल रहे हैं

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी मौके पर आते तो हैं, लेकिन सिर्फ नोटिस चस्पा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं. कार्रवाई के नाम पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है.उन्होंने आगे कहा है कि पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और निगम कर्मियों की मिलीभगत से ही शहर में यह अवैध निर्माण फल-फूल रहे हैं. लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि यदि इन संकरी गलियों में स्थित किसी होटल या गेस्ट हाउस में आग लग जाए या कोई अन्य अप्रिय घटना घट जाए, तो बचाव कार्य कर पाना लगभग असंभव होगा। बीते दिन नाज होटल में हुए अग्निकांड में भी संकरा रास्ता बचाव कार्य में बड़ी बाधा बना था.

Advertisement

कैसे हुआ था हादसा

गौरतलब है कि अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. संकरे रास्ते के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ajmer Hotel Fire: चौथे फ्लोर से बेटे को फेंका, पति कूदा तो सिर के बल गिरा...अजमेर दरगाह आई रेहाना की पलभर में उजड़ गई दुनिया

वीडियो देखें-

Topics mentioned in this article