विज्ञापन

Ajmer Hotel Fire: चौथे फ्लोर से बेटे को फेंका, पति कूदा तो सिर के बल गिरा...अजमेर दरगाह आई रेहाना की पलभर में उजड़ गई दुनिया

Rajasthan News: अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार को लगी आग से दिल्ली से आई रेहाना की खुशियां पल भर में राख हो गईं.

Ajmer Hotel Fire: चौथे फ्लोर से बेटे को फेंका, पति कूदा तो सिर के बल गिरा...अजमेर दरगाह आई रेहाना की पलभर में उजड़ गई दुनिया
डेढ़ साल का इब्राहिम अजमेर के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है

Ajmer Fire Incident: राजस्थान में अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें पति-पत्नी और उनका 4 साल का मासूम बेटा शामिल है. वहीं एक और परिवार दिल्ली से अजमेर दरगाह की जियारत के लिए आया था. इस परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रेहाना के पति मोहम्मद जाहिद की मौत हो गई और उनका डेढ़ साल का बच्चा ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. रेहाना ने अपने मासूम बच्चे इब्राहिम को आग की लपटों से बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंक दिया था.

अगले दिन जियारत के लिए जाना था दरगाह

अपने बच्चे को मौत से बचाने की कोशिश में रेहाना ने इस हादसे में अपने पति मोहम्मद जाहिद को खो दिया. रेहाना नई दिल्ली से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने आई थीं. लेकिन जियारत करने से एक दिन पहले उसके परिवार के साथ यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया.

रेहाना ने बताया कि वह अपने पति मोहम्मद जाहिद और दो मासूम बच्चों के साथ अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल 'नाज' में ठहरी थीं. उन्होंने सुबह अपने परिवार के साथ दरगाह जाने की योजना बनाई थी, लेकिन किसे पता था कि यह रात उनकी जिंदगी की सबसे भयावह रात बन जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV

गहरी नींद में सो रहा था रेहाना का परिवार

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे होटल के एक कमरे में अचानक हलचल मच गई. रेहाना और उनका परिवार गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक कमरे में धुआं भरने लगा. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर देखा, चारों तरफ धुआं ही धुआं था.उन्हें लगा कि होटल में आग लग गई है. आनन-फानन में उन्होंने बच्चों को संभालते हुए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन रास्ता पूरी तरह बंद था.

 पति खिड़की से कूदा सर के बल गिरकर हुई मौत

रेहाना के पति ने किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़ा ताकि वे बाहर निकल सकें. उसके बाद उसने सबसे पहले बिस्तर और चादरें नीचे फेंकी और चिल्लाया भी ताकि नीचे खड़े लोग बिस्तर पकड़ लें और वे उसमें कूद जाएं. अपने बेटे को बचाने के लिए उसने उसे बिस्तर में लपेटा और नीचे गिरा दिया लेकिन उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. जब पति भी खुद को बचाने के लिए कूदा तो वह तारों में उलझ गया और नीचे गिर गया. सिर के बल गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई.

चौथी मंजिल के किनारे काफी देर तक लटकी रहीं रिहाना

रेहाना खुद खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश में चौथी मंजिल के किनारे लटकी रहीं. वह मदद के लिए पुकारती रहीं, लेकिन मदद देर से पहुंची. इस बीच रेहाना के बेटे इब्राहिम की हालत गंभीर बनी हुई है. रिहाना को होटल के कर्मचारियों ने सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला, हालांकि हादसे में वह भी झुलस गई. अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में रेहाना बार-बार अपने बेटे के लिए दुआ मांगती नजर आईं.

यह भी पढ़ें: अजमेर के होटल में लगी आग, ख‍िड़की से कूदे जायरीन; 4 लोगों की मौत

वीडियो भी देखें -

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close