Ajmer News: युवक को JCB से लटका कर पीटने वाले कुख्यात तेजपाल की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे साफ़ 

Rajasthan News: रायपुर थाना पुलिस ने तेजपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजपाल सिंह के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Beawar News: ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह पर अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. हाल ही में तेजपाल सिंह द्वारा अपने कर्मचारियों को जेसीबी से उल्टा लटका कर मारपीट करने की घटना ने सनसनी फैला दी थी. इस गंभीर मामले के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए उसकी अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कस दिया है.

सरकारी भूमि पर किया हुआ था क़ब्ज़ा 

जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के निर्देशानुसार, उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में तहसीलदार रामकरण सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्र नेगी और प्रशासनिक अमले की संयुक्त टीम ने राजस्व ग्राम गुड़िया स्थित गैर मुमकिन पहाड़ श्रेणी की सरकारी भूमि से तेजपाल सिंह का पक्का अतिक्रमण हटाया. यह भूमि लंबे समय से तेजपाल के कब्जे में थी, जिसे अब प्रशासन ने मुक्त करा लिया है.

JCB से ड्राइवर को उल्टा लटकाकर पीटनेवाले तेजपाल की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर - देखिए तस्वीरें

किया बार किया पाबंद 

इसके साथ ही तेजपाल सिंह द्वारा कृषि भूमि के गैर-कृषि उपयोग को लेकर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 177 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की गई है. कोर्ट द्वारा पहले ही 15 अक्टूबर 2024 को उसे धारा 129 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत एक वर्ष के लिए पाबंद किया गया था, बावजूद इसके वह लगातार नियमों की अवहेलना करता रहा.

हिरासत में गुंडागर्दी करने वाला तेजपाल 

रायपुर थाना पुलिस ने तेजपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है. उपखंड क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन सजगता से कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत