
Bulldozer Action: राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में एक ड्राइवर को जेसेबी से लटकाकर पीटने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आने के बाद से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी न्याय नहीं किया गया तो वो इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी तेजपाल सिंह उदावत और उसके साथी परमेश्वर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अब तेजपाल की एक अवैध बताई जा रही प्रॉपर्टी पर बुलडोजर भी चला दिया गया है.
बुलडोजर से गिराए निर्माण
तेजपाल सिंह ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री बना रहा था.

इस फैक्ट्री के पास उसने ग़ैर मुमकिन पहाड़ नामक सरकारी जमीन के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था.

Photo Credit: NDTV
उसने वहां अतिक्रमण कर छह पक्के कमरे और दफ्तर, पानी की एक आरसीसी टंकी बना लिए थे. उसने वहां दो ट्यूबवेल लगा लिए थे. साथ ही, उसने करीब एक बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था.

Photo Credit: NDTV
स्थानीय प्रशासन ने आज 26 मई, सोमवार को इन सभी निर्माण को पुलिस के सहयोग से ध्वस्त कर दिया.

क्या है पूरा मामला
सराधना गांव का रहने वाला युवक याकूब तेजपाल सिंह उदावत के डंपर पर चालक का काम करता था. तेजपाल को शक था कि याकूब डीजल और सीमेंट की चोरी कर रहा है. इसी वजह 7 अप्रैल को तेजपाल और उसके साथी याकूब को जबरन गाड़ी में डालकर गुड़िया गांव की सीमेंट फैक्ट्री ले गए. इसके बाद उन्होंने उसे वहां जेसीबी से उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा और धमकी देकर छोड़ दिया.
इस घटना का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस और सीओ जैतारण ने तुरंत कार्रवाई कर मुख्य आरोपी तेजपाल सिंह उदावत और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों की रायपुर और पिपलिया कलां में परेड कराई.
तेजपाल पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह बजरी माफिया के रूप में भी कुख्यात है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-: JCB से उल्टा लटका कर युवक को पीटने वालों की भरे बाजार निकाली परेड, आक्रोशित काठात समाज ने कर लिया फैसला