विज्ञापन

JCB से उल्टा लटका कर युवक को पीटने वालों की भरे बाजार निकाली परेड, आक्रोशित काठात समाज ने कर लिया फैसला

राजस्थान के अजमेर से रक युवक को जेसीबी से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनकी परेड निकाली है. 

JCB से उल्टा लटका कर युवक को पीटने वालों की भरे बाजार निकाली परेड, आक्रोशित काठात समाज ने कर लिया फैसला
आरोपी कि परेड निकालते हुए पुलिस.

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव से कुछ दिन पहले एक घटना सामने आई थी. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था. जहां एक सीमेंट फैक्ट्री में युवक को जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस अमानवीय घटना ने लोगों में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया था. इसके बाद इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब पुलिस ने इनकी पैदल परेड निकली है. 

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित युवक याकूब, सराधना गांव का रहने वाला है. वह हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत के डंपर पर चालक का काम करता था. तेजपाल को शक था कि याकूब डीजल और सीमेंट चोरी कर रहा है.

इसी शक के चलते 7 अप्रैल को तेजपाल और उसके साथियों ने याकूब को जबरन गाड़ी में डालकर गुड़िया गांव की सीमेंट फैक्ट्री ले गए. वहां उसे जेसीबी से उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा गया. बाद में धमकी देकर उसे छोड़ दिया गया.  

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर थाना पुलिस और सीओ जैतारण ने तुरंत कार्रवाई की. मुख्य आरोपी तेजपाल सिंह उदावत और उसके साथी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया. तेजपाल पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वह बजरी माफिया के रूप में भी कुख्यात है. पुलिस ने उसके ब्यावर स्थित घर की तलाशी भी ली. तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों की रायपुर और पिपलिया कलां में परेड कराई.  

समाज में गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

इस घटना से काठात समाज और ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.  

सुरक्षा और न्याय की मांग

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. यह घटना मानवता पर धब्बा है और सख्त कार्रवाई की जरूरत को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: आंधी-तूफान ने ली 2 लोगों की जान, कच्चे मकान की दीवार गिरी; मां-बेटी और पिता दबे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close