Ajmer News: आनासागर झील से आ रही भयंकर बदबू, अजमेर वासियों के लिए हो रहा सांस लेना दुश्वार 

नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और झील में पर्याप्त जलभराव सुनिश्चित करने की मांग की है. आना सागर झील न केवल अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है बल्कि यहां की जीवनरेखा भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर की आना सागर झील में बदबू आ रही है

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर की ऐतिहासिक आना सागर झील इन दिनों पानी की कमी और बदबू की समस्या से जूझ रही है. प्रशासन द्वारा लगातार झील का पानी खाली किए जाने के कारण झील के चारों ओर जलस्तर काफी घट गया है. किनारों पर पानी कम होने से दलदल की स्थिति बन गई है, जिससे पूरे इलाके में भयंकर दुर्गंध फैल रही है.

क्षेत्रवासी बदबू के कारण परेशान

आसपास रहने वाले क्षेत्रवासी और व्यापारी बदबू के कारण परेशान हैं और उनका जीना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झील की यह स्थिति पर्यटन और व्यापार दोनों पर नकारात्मक असर डाल रही है. इसके अलावा, पानी की कमी से झील में मौजूद जलीय जीव-जंतु भी मरने लगे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है आना सागर झील

नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और झील में पर्याप्त जलभराव सुनिश्चित करने की मांग की है. आना सागर झील न केवल अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है बल्कि यहां की जीवनरेखा भी है. ऐसे में झील की वर्तमान स्थिति ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन विकास को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी ने हनुमान बेनीवाल से मांगी माफी, फिर उठाया RAS फर्जीवाड़ा का मुद्दा...कहा- नौकरी से हटाओ