Rajasthan: अजमेर में दर्दनाक हादसा, कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक श्रमिक की मौत 2 की हालत नाजुक

पुलिस को मार्बल एरिया स्थित मंगलमूर्ति स्टीलर ब्लू फैक्ट्री से सवेरे हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कटर की मदद से कमरे के दरवाजे को काट कर श्रमिकों को बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर के किशनगढ़ में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए श्रमिक

Rajasthan News: अजमेर में किशनगढ़ के मार्बल एरिया स्थित मंगलमूर्ति स्टीलर ब्लू फैक्ट्री के एक कमरे में बीती रात अंगीठी जलाकर सो रहे 3 श्रमिकों में से एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई. सुबह श्रमिकों के नहीं जागने पर फैक्ट्री कर्मचारियों ने गांधीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजे को कटर से तोड़कर बेसुध श्रमिकों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां 2 अन्य श्रमिकों को नाजुक हालत में भर्ती किया गया है.

दरवाजे को काटकर निकाला बाहर

एसएचओ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मार्बल एरिया स्थित मंगलमूर्ति स्टीलर ब्लू फैक्ट्री से सवेरे हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कटर की मदद से कमरे के दरवाजे को काट कर श्रमिकों को बाहर निकाला. तब तक दम घुटने से यूपी निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव की मौत हो चुकी थी और सत्यनारायण व छोटू की हालत नाजुक थी.

फैक्ट्री में बने कमरे में सो रहे थे श्रमिक

उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवा कर मृतक के शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है. दरअसल, शनिवार को किशनगढ़ में बारिश के बाद सर्दी का कहर बढ़ गया था. ऐसे में ये श्रमिक फैक्ट्री में बने कमरे में रात को सोने गए थे. कमरे में अंगीठी जलाकर ये मजदूर सो गए. सुबह उनके नहीं उठने पर गांधीनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. गांधीनगर थाना पुलिस श्रमिकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- 

सीकर: चाइनीज मांझे में करंट उतरने से 15 साल के बच्चे की मौत, पतंग लूटते समय हुआ हादसा

ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहा था कांस्टेबल, वीडियो वायरल होने पर DCP ने लिया बड़ा एक्शन

जयपुर: बस में रिटायर्ड IAS से मारपीट करने वाले कंडक्टर पर गिरी गाज, 10 रुपये के लिए हुआ था झगड़ा

Advertisement