Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसको लेकर कार्रवाई भी खूब हो रही है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जोधपुर जिले से सामने आया है. जहां प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल का बजरी के ट्रैक्टर चालकों के साथ अवैध कथित वसूली को लेकर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी वेस्ट राज ऋषि राज वर्मा ने संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. यह पूरा वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है.
सरकारी जीप में अकेला आया था कांस्टेबल
जानकारी के अनुसार, मामला है कि प्रताप नगर थाने का कांस्टेबल मालाराम सरकारी जीप लेकर आखलिया चौराहा प्रताप नगर रोड पर पहुंचा था. जहां पर बजरी के ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर खड़ा रखते हैं. ट्रैक्टर चालकों के वायरल वीडियो में आरोप है कि कांस्टेबल उनसे अवैध वसूली की मांग करने लगा.
इसी को लेकर अन्य ट्रैक्टर चालक इकट्ठा हो गए और कांस्टेबल का घेराव कर दिया. वायरल हुए वीडियो में ट्रैक्टर चालक कांस्टेबल से पैसे मांगने को लेकर उलाहना भी देते नजर आए. हालांकि मामला बढ़ता देख कांस्टेबल उन्हें सफाई देता नजर आया कि वह किसी एक्सीडेंट के मामले में मौके पर गया था, इसलिए अकेला ही जीप लेकर आया है.
कांस्टेबल को किया गया निलंबित
इसके बाद लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए कांस्टेबल सरकारी जीप लेकर मौके से फरार हो गया. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद ट्रैक्टर चालक प्रताप नगर थाने पहुंचे और विरोध जताया. इधर कुछ ही मिनट में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी वेस्ट ने कांस्टेबल ड्राइवर मालाराम को निलंबित कर दिया. मालाराम प्रताप नगर थाने की सरकारी जीप का चालक भी है. वहीं पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच भी करवाई जा रही है. घटना के बाद डीसीपी वेस्ट ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है यदि कोई भी नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दलित युवक के हाथ-पैर बांध पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर जमकर की मारपीट; वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू