Ajmer Gas Leakage: अजमेर के लोहागल गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को अचानक गैस लीकेज होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार, यहां इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी द्वारा घर-घर सप्लाई के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप लाइन से पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) का रिसाव हुआ. गैस लीक होते ही गड्ढे में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
मौके पर पुलिस-प्रशासन
विशेषज्ञों के मुताबिक, पीएनजी गैस हवा से भी हल्की होती है. ऐसे में लीकेज की स्थिति में यह तेजी से ऊपर की ओर उड़ जाती है. यदि किसी स्थान पर गैस लीकेज के दौरान पाइप का हिस्सा आग पकड़ ले, तो वहां केवल उतने हिस्से पर ही प्रेशर से आग जलती रहती है, बड़ा विस्फोट नहीं होता. यही कारण है कि यह गैस सिलेंडर गैस की तुलना में अपेक्षाकृत सुरक्षित मानी जाती है.
गैस लीकेज की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई. इलाके को एहतियातन खाली कराया गया और सुरक्षा घेरे में लिया गया है. इधर, इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और तकनीकी टीम ने पाइप लाइन में हुई लीकेज को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया.
गैस लीक को रोकने में लगी टीम
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना अचानक हुई जिससे अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में रहे. अधिकारियों ने बताया कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, गैस लाइन को सुरक्षित बनाने और रिसाव रोकने का कार्य जारी है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शहरी क्षेत्रों में बिछाई गई अंडरग्राउंड गैस लाइनों की समय-समय पर मॉनिटरिंग और सुरक्षा जांच कितनी जरूरी है.
यह भी पढे़ं-