ट्रेन के गुजरने तक टूट रेलवे फाटक को हाथ में पकड़कर खड़ा रहा कर्मचारी, देखें VIDEO

घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैसेंजर ट्रेन गुजरने तक टूट रेलवे फाटक को पकड़कर खड़े रहे कर्मचारी.

Rajasthan News: अजमेर के जॉन्सगंज स्थित अजमेर-उदयपुर रूट पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे क्रॉसिंग फाटक अचानक तकनीकी खराबी के चलते टूटकर नीचे गिर गया, लेकिन एक रेलवे कर्मचारी ने अपनी जिम्मेदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए फाटक को हाथ से थामकर खड़ा रहकर ट्रेन के गुजरने तक अपनी ड्यूटी निभाई.

क्या हुआ था?

यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई. रेलवे फाटक की मरम्मत के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन आ गई. फाटक पहले से ही क्षतिग्रस्त था और ठीक से कार्य नहीं कर रहा था. ऐसे में रेलकर्मी टूटे फाटक को अपने हाथ से पकड़े रखा और ट्रेन के गुजरने तक वहीं खड़ा रहा, जिससे एक संभावित हादसे को टाल दिया गया.

वीडियो वायरल

घटना का वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया. ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया

सीनियर डीसीएम बी.सी.एस. चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर फाटक कैसे और क्यों टूटा? फिलहाल किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

सुरक्षा को लेकर सवाल

घटना ने सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि कुछ लोग झुकी हुई पट्टी के नीचे से गुजरते हुए नजर आए. रेलवे प्रशासन को इस घटना से सीख लेते हुए अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोंछा लगाते समय लगा था करंट

Advertisement

ये वीडियो भी देखें