
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित डीबी अस्पताल में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक 45 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसका पति शव को बिना परमिशन अपने कंधे पर डालकर ले गया. इमरजेंसी वार्ड में अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पति आक्रोषित हो गया. वो अपनी पत्नी का शव लेकर इमरजेंसी के बाहर पार्किंग तक पहुंच गया. वहां अस्पताल चौकी पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया, मगर वह नहीं माना.
पुलिसकर्मियों ने समझाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया
करीब दस मिनट तक वह पत्नी के शव को कंधे पर डालकर अस्पताल परिसर में घूमता रहा. उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने बमुश्किल समझाइश की. तब जाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया. कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी रतनगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रतनगढ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
'आटा चक्की से टच हो गया था पोंछे का गीला कपड़ा'
रतनगढ़ थाना के हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया, 'सेहला निवासी हरलाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी 45 वर्षीय पत्नी झूमा देवी मंगलवार को घर में साफ सफाई कर रही थी. रसोई में पोछा लगाते समय गीला कपड़ा आटा चक्की के टच हो गया, जिससे उसको करंट का झटका लगा. इसके बाद उसे तुरन्त निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.'
ये भी पढ़ें:- मंदिर में शख़्स ने चुपचाप खींची लड़की के पैरों की तस्वीर, रंगे हाथ पकड़ा गया, वीडियो वायरल
ये VIDEO भी देखें