विज्ञापन

Rajasthan: गौशाला के पास 500 क्विंटल पराली में जलकर खाक, गायों के खाने के लिए प्रशासन से गुहार

आग लगने की सूचना पर सरदारशहर से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. लेकिन करीब 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Rajasthan: गौशाला के पास 500 क्विंटल पराली में जलकर खाक, गायों के खाने के लिए प्रशासन से गुहार
पराली में लगी आग

Rajasthan News: चूरू जिले के गांव राजास में गौशाला के पास गायो के लिए रखी पराली यानी पशुओं के लिए खाने के चारे में भीषण आग लग गई.आसपास के लोगों ने धुआं उठता देखा इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र में दी गई. आग लगने की सूचना पर सरदारशहर से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. लेकिन करीब 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

गाय के लिए रखी थी 500 क्विंटल पराली

गांव के रूपचंद सारण ने बताया कि गौशाला के पास गौशाला की गायों के लिए करीब 500 क्विंटल से ज्यादा पराली रखी हुई थी, शनिवार (31 जनवरी) की शाम अचानक अज्ञात कारणों से पराली में धुआं उठने लगा और धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

गाय के लिए पराली की व्यवस्था करने की मांग

उन्होंने बताया कि सरदारशहर से दो दमकल आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है. लेकिन गायों के लिए रखी पराली पर अगर पानी डाल दिया जाएगा को भी पराली खराब हो जाएगी और आग में जलकर भी पराली खराब हो जाएगी. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि गौशाला में गायों के लिए पराली की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि यह पराली गोशाला में मौजूद गायों के लिए रखी गई थी लेकिन अज्ञात कारणों के चलते इस पराली में आग लग गई है.

यह पराली पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिसके चलते अब गायों पर खाने का संकट आ चुका है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द इन गायों के खाने की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें: मां आंखों में डालती रही मिर्च, भाई-बहन ताबड़तोड़ बरसाते रहे डंडे; जोधपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close